पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी का नाम वोटर लिस्ट से कटा
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने अपनी वोटर लिस्ट से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटा दिया है। यानि कि अब लखनऊ में होने वाले किसी भी चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। मतदाता सूची में से वाजपेयी का नाम पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान हटाया गया है, क्योंकि वे नगर निगम में दिए गए अपने पते वाले मकान में कई सालों से नहीं रह रहे हैं।
भाजपा के कर्णधार नेताओं रूप में पहचाने जाने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जिन्होंने एक समय में लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के कार्य में अहम भागीदारी निभाई, वही वाजपेयाी अब लखनऊ में होने वाले किसी भी चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। दरअसल, वाजपेयी अपने पते पर पिछले काफी सालों से नहीं रह रहे हैं और उन्होंने लगभग 17 सालों से अपने क्षेत्र में वोट नहीं दिया है। इसके चलते लखनऊ की वोटर लिस्ट से उनका नाम काट दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नगर निगम जोन-1 के जोनल अफसर अशोक कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया नगर निगम में वाजपेयी का स्थानीय निवास का पता-92-98.1 बासमंडी दर्ज है, लेकिन वे इस पते पर कई साल से रह नहीं रहे हैं। यहां अब किसान संघ का दफ्तर है। इसीलिए उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का नाम लखनऊ के बाबू बनारसी दास वॉर्ड के मतदाता के तौर पर पंजीकृत था। लेकिन राज्य के आगामी निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण और नवीनीकरण की प्रक्रिया में उनका नाम हटा दिया गया है। क्योंकि साल 2004 के बाद लगातार खराब होते स्वास्थ्य के कारण वे किसी चुनाव में वोट नहीं डाल सके हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com