जनपद पंचायत के सामने पसरी गंदगी,लगा कचरे का अंबार, पैदल जाना मुश्किल
रीवा/जवा (राहुल तिवारी)
हम बात कर रहे है रीवा जिले के जवा की जहाँ जनपद पंचायत भवन कार्यालय के सामने कई जगहो पर गड्ढे होने से इसमें बारिश का पानी भर रहा है। इससे यहां काम के लिए आने वाले लोगों को इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों को जनपद पंचायत परिसर में भरे पानी से परेशानी हो रही है। यहां रोजाना जवा सहित आसपास के गांव से अपनी समस्याएं लेकर सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। इस ओर जनपद के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी तरह जवा की सड़कों पर भी गंदगी पसरी है। इससे यहां रोजाना क्षेत्रवासियों को इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा है। इससे पानी की वजह से परिसर में कीचड़ व गंदगी फैल रही है।
जनपद पंचायत के सामने पसरा कीचड़, नहीं हो रही सफाई
जनपद पंचायत परिसर में सफाई नहीं होने से गंदगी पसरी है। लोगों को गंदगी के बीच से ही अंदर आनाजाना पड़ता है, सफाई नहीं होने से गालियां व सड़कें भी गंदगी से पटी पड़ी है। लोगों ने सफाई कराने की मांग की है। साथ ही मवेशियों से लोगों को परेशानी हो रही है। सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। कई बार मवेशियों की वजह से जाम,दुर्घटना की स्थित बनती है।
हैण्डपम्प की स्थिति दयनीय
जवा जनपद पंचायत परिसर के अंदर मेंन गेट से गुजरना मुश्किल है ही साथ में अंदर लगा हैण्डपंम भी अपना अस्तित्व खो रहा है नल के आसपास बारिश का पानी भरा रहता है जिससे नल का पानी गंदगीयुक्त निकलता है और बीमारियों का घर बन कर कई सारी घातक बीमारियों को जन्म देती है । जनता की मांग है कि जल्द से जल्द इन गंदगियों को साफ कराया जाय।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com