-->

Breaking News

सुनिए स्‍टंप के पीछे क्‍या-क्‍या बोलते रहते हैं विकेटकीपर एमएस धोनी

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धोनी की बैटिंग ही नहीं विकेट के पीछे उनकी चैटिंग भी चर्चा में रही। माही ने विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाज यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को काफी कुछ कहा। ये बातें स्‍टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं। आइए सुनते हैं आखिर स्‍टंप के पीछे से धोनी क्‍या-क्‍या बोलते रहते हैं....
1. तू भी नहीं सुनता क्‍या :
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने 26 रन से जीत दर्ज की थी। इस जीत में पूर्व कप्‍तान धोनी का अहम योगदान रहा। फील्‍डिंग के दौरान धोनी ने युवा गेंदबाज चहल और कुलदीप को कई टिप्‍स भी दिए कि कैसे और कहां बॉल डालना है। धोनी की यह बातें स्‍टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं। उन्‍होंने कुलदीप से कहा, "वो मारने वाली डाल न, अंदर या बाहर कोई भी।" चहल और कुलदीप को उन्‍हें यह कहते भी सुना गया, "घूमने वाला डाल घूमने वाला।" एक मौके पर कुलदीप यादव की लाइन-लेंथ से नाखुश धोनी ने कहा, "नहीं-नहीं, इतना आगे नहीं।" इस समय मैक्‍सवेल बल्‍लेबाजी कर रहे थे। माही ने एक मौके पर चहल से कहा, "तू भी नहीं सुनता क्‍या। ऐसे-ऐसे डालो।"

2. घंटी बजा दे इसकी :
भारत और इंग्‍लैंड के बीच हाल ही में एक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा था। जहां विकेटकीपिंग के दौरान धोनी की फनी बातें सुनाई दीं। इंग्‍लिश बल्‍लेबाज इयान बेल क्रीज पर थे। तब धोनी ने गेंदबाज से कहा, "घंटी बजा दे इसकी"। धोनी का यह कूल अंदाज अक्‍सर देखने को मिलता है। कप्‍तान रहते हुए भी वह अपने गेंदबाजों को ऐसे ही प्रोत्‍साहित करते थे।

3. उधर गर्लफ्रेंड नहीं है :
एक टेस्‍ट मैच में धोनी ने श्रीसंत की काफी खिंचाई की थी। दरअसल धोनी ने श्रीसंत को जिस जगह फील्‍डिंग के लिए खड़ा किया, वो वहां से थोड़ा खिसक गए। बस फिर क्‍या था धोनी ने स्‍टंप के पास से चिल्‍लाया, "ओए श्री उधर गर्लफ्रेंड नहीं है, इधर आ जा"।

4. वो ताली बजाने के लिए नहीं है
न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्‍ट में रवींद्र जडेजा जब सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। तब माही ने बोला, "ये घुमेगा तो पुजारा को इसीलिए इधर रखा है, वो उधर ताली बजाने के लिए नहीं है।" दरअसल पुजारा स्‍लिप में खड़े थे लेकिन जडेजा गेंद घुमाने की बजाए लेग स्‍टंप पर बॉल फेंके जा रहे थे।

5. तारक मेहता डालता रह :
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्‍ट मैच में जडेजा जब बॉलिंग करने आए तो धोनी ने चिल्‍लाकर कहा, "तारक मेहता डालता रह" दरअसल धोनी मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की बात कर रहे थे। यानी कि वह जडेजा को उल्‍टी गेंद यानी "दूसरा" डालने को बोल रहे थे।

6. सोने का टाइम बाद में मिलेगा :
साल 2008 में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीबी सीरीज चल रही थी। एक मैच में भारत की फील्‍डिंग काफी खराब थी। तब इरफान पठान की धीमी फील्‍डिंग देख धोनी चिल्‍लाए कि, "बॉल पे ध्‍यान दे, सोने का टाइम बाद में मिलेगा"।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com