केन-बेतवा लिंक परियोजना पर कमलनाथ ने सरकार को चेताया
भोपाल। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना को लेकर एक बड़े समझौते पर दोनों सरकारों की सहमति बन गई है। इस परियोजना का लाभ रबी सीजन में बुंदेलखंड के किसानों को मिलने की संभावना जतायी जा रही है। उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने एतिहासिक समझौते पर दोनों राज्यों के बीच सहमति पर हर्ष जताते हुए कहा कि परियोजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है।
लेकिन इस समझौते से एमपी को होने वाले नुकसान को लेकर कांग्रेस नक चिंता व्यक्त की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सीएम से मांगकी है कि सरदार सरोवर बाँध की तरह वह एक बार फिर किसी दबाव में आकर प्रदेश के हितों को गिरवी न रखें।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि सरदार सरोवर बाँध में मोदी के आगे प्रदेश के हितो को गिरवी रख उसकी अनदेखी करने वाले शिवराज, केन -बेतवा नदी जोड़ परियोजना में मोदी सरकार के दबाव में एक बार फिर प्रदेश के हितो पर समझौता नहीं करें। उन्होंने सरकार को केन बेतवा समझौते पर अनदेखी होने पर चेताया भी है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस प्रदेश हित की अनदेखी पर चुप नहीं रहेगी व इस परियोजना के सभी पहलुओं की पूरी निगरानी रखेगी।
गौरतलब है कि बीते 30 सालों से केन बेतवा नदी को जोड़ने की कवायद दोनों राज्यों की सरकारों की ओर से की जाती रही है। इसके परियोजनों का उद्देश्य बुंदेलखंड के किसानों का सिंचाई संकट दूर करना है। इस भूमि पर फिलहाल जौ, बाजरा, दलहन, तिलहन, गेहूँ, मूँगफली, चना जैसी फसलें पैदा होती हैं। इन फसलों में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती हैं। जबकि ये नदियाँ जुड़ती हैं, तो इस पूरे इलाके में धान और गन्ने की फसलें पैदा करने की उम्मीद जताई जा रही है। इन दोनों ही फसलों में पानी अत्यधिक लगता है।
परियोजना के तहत उत्तर मध्य भारत के इलाके में केन नदी को 22 किलोमीटर लंबी बांध बना कर छिछले बेतवा नदी से जोड़ा जाना है। दोनों नदियां उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और मध्य प्रदेश से हो कर बहती हैं। इन दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि केन बेतवा प्रोजेक्ट दूसरे राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com