-->

Breaking News

एक ही ट्रेक पर 3 सुपर फास्ट ट्रेन आईं बड़ा हादसा टला

कानपुर। जिले में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास उस समय बड़ा रेल हादसा टल गया जब तीन सुपरफास्ट ट्रेनें सौ मीटर दायरे मे एक ही ट्रैक पर आ गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है।

एक हीे ट्रैक पर आईं दो ट्रेनें।

यह हादसा कानपुर नगर की शांति नगर रेलवे क्रासिंग के पास का है। जहां, कानपुर-हावड़ा रुट पर दुरन्तो एक्सप्रेस, हटिया आनन्द विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस 100 मीटर दायरे मे एक ही ट्रैक पर आ गई। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते यात्री में अफरा-तफरी मच गई। 

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशाशन में हड़कंप मच गया। आज रेलवे की चूक से हज़ारो जिंदगियां खतरे पड़ सकती थीं। फिलहाल, एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। वहीं, रेलवे के अधिकारियों इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com