रीवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही पल में पूरा परिवार उजड गया
रीवा : पिता रोज की तरह बच्चो को बाईक पर स्कूल से ला रहे थे ट्रक ने ऐसी मारी टक्कर 3 बच्चे और पिता की घटना स्थल पर मौत एक बेटे ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही पल में पूरा परिवार बिखर गया. हादसे में पिता और चार बच्चों की मौत हो गई. सभी मृतक बाइक पर सवार थे, जिसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
हादसा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के तहत आने वाले अजगरहा बाईपास पर हुआ. जहां मल्टी फॉर्म पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अवध सिंह (12 वर्ष), पलक सिंह (8 वर्ष) , तारा सिंह(14 वर्ष), संगीता (10 वर्ष) दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोज की तरह पिता जितेंद्र सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौटे रहे थे. तभी बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
हादसा इतना भयावह था कि अवध सिंह सहित दो बेटियों और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य बेटे ने अस्पताल पहुंचने के कुछ बाद दम तोड़ दिया.
हादसे की वजह से एक ही पल में मृतक जितेंद्र सिंह की पत्नी का सबकुछ उजड़ गया. पति के अलावा उसके चारों बेटे और बेटियों की भी मौत हो गई. हादसे के बाद वह गहरे सदमे में है.
हादसे की वजह से एक ही पल में मृतक जितेंद्र सिंह की पत्नी का सबकुछ उजड़ गया. पति के अलावा उसके चारों बेटे और बेटियों की भी मौत हो गई. हादसे के बाद वह गहरे सदमे में है.
वहीं, ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. उनका आरोप है कि बाईपास पर चैकिंग के नाम आरटीओ विभाग का उड़नदस्ता ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करता है. उड़नदस्ते से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर कई बार तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते है, जो हादसे की वजह बन जाते है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com