रीवा : संकल्प से सिद्धि अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न
रीवा : वर्ष 2022 तक नवभारत के निर्माण के उद्देश्य के संकल्प से सिद्धि अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम सांसद जनार्दन मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक सहित स्वैच्छिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, धर्मगुरू, वरिष्ठजन, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
जन अभियान परिषद रीवा के सहयोग से आयोजित संकल्प से सिद्धि अभियान एवं स्वैच्छिक संगठनों के जिला स्तरीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि संकल्प हमारी सक्रियता से पूर्ण होते हैं। सामाजिक क्षेत्र में व्यक्ति के आचरण व वाणी के तदात्म से ही विश्वसनीयता व्यापक रहती है। अतः हमें ऐसा आचरण करना चाहिए जो समाज में संदेश दें। उन्होंने देश को गरीबी, गंदगी, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, आतंकवाद व भ्रष्टाचार से मुक्त राष्ट्र बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही। सांसद ने जीवन को सुखद बनाने के भी टिप्स दिये। उन्होंने अपेक्षा की कि ऐसा अच्छे कार्य करें जो दूसरों के लिये उदाहरण बन सकें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने कहा कि नये भारत व नवीन मध्यप्रदेश के निर्माण में सभी सहयोग करें। व्यक्ति के मन में संकल्प के भाव जागृत करके ही इस कार्य को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने नौजवानों का आहवान किया कि वह अपनी प्रतिभा का सही उपयोग कर विश्वपटल में भारत व प्रदेश का नाम रोशन करें। आपसी सामन्जस्य कायम कर संस्कारित होते हुए देश के नवनिर्माण का संकल्प लेने का उन्होने आहवान किया।
इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद डॉ. मुकेश येंगल ने भारत के गौरवशाली इतिहास व विन्ध्य के स्वतंत्रता आन्दोलन की चर्चा की। यूनीसेफ के संभागीय समन्वयक बृजेश त्रिपाठी ने कुपोषण दर करने के उपाय बताये। इस अवसर पर कल्पपथक दल द्वारा संकल्प से सिद्धि अभियान पर केन्द्रित गीत की प्रस्तुति दी गयी। बाल गायिका शैली एवं बैदेही ने शास्त्रीय संगीत पर आधारित गायन व भजन प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला संयोजक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक ने सम्मेलन में विषय प्रवर्तन करते हुए नवभारत के निर्माण व स्वतंत्रता आन्दोलन विषय में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर से लेकर गांव-गांव तक जन अभियान परिषद के माध्यम से संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत गरीबी,गंदगी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, साम्प्रदायिकता व जनहितवाद मुक्त भारत व म.प्र. के निर्माण हेतु जन जागरण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इससे पूर्व अतिथियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। अभियान अंतरगत संकल्प रैली, रक्तदान शिविर सिद्धि का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में नये मध्यप्रदेश व नये भारत के निर्माण का संकल्प सांसद ने उपस्थित जनों को दिलाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप संचालक रोजगार एवं प्रभारी आनंद विभाग जिला रीवा अनिल दुबे, जन अभियान परिषद के राज्य स्तर के अधिकारी प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र त्रिपाठी सहित सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com