उमरिया : प्रतिनियुक्ति में आए थे सालों से डटे है विभाग में
मामला पाली बीआरसी के पदस्थापना का
बिरसिंहपुर पाली । भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किस तरह नियमो की धज्जिया उड़ाई जाती है इसका उदाहरण पाली के शिक्षा विभाग में देखने को मिला है जहाँ वरिष्ठ अध्यापक मथुरेश गुप्ता को बीते पांच साल पहले मानपुर से प्रतिनियुक्ति कर पाली के बीआरसी पद पर तीन साल के लिए पदस्थ किया गया था।
अब पांच साल से ज्यादा बीत जाने के बावजूद उन्हें बीआरसी पद नही हटाया जा रहा। जानकारी के मुताबिक बीआरसी मथुरेश गुप्ता मूलतः मानपुर के उत्कृष्ट विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे जिन्हें बीते 29 फरवरी 2012 को जिला शिक्षा केंद्र उमरिया द्वारा पाली का बीआरसी बनाकर तीन वर्ष के लिए पदस्थापना की गई।
श्री गुप्ता अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा करने के बावजूद यही डटे हुए है। जबकि जानकर सूत्र बताते है कि उनकी यह पदस्थापना मात्र तीन वर्ष के लिए ही की गई थी वह पांच साल के ऊपर पाली में ही प्रतिनियुक्ति सेवाएं दे रहे है।
सूत्र बताते है कि बीते दिन राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा पुरे मध्यप्रदेश में एक आदेश जारी कर निर्देशित किया गया था कि जितने भी जगह प्रतिनुक्ति कर पदस्थापना की गई है उनके तीन साल पूर्ण होने के बाद उन्हें यथावत उनके मूल पद पर लौटाया जाये।
बताया गया है कि उक्त आदेश का पालन लगभग सभी जिलो में किया जाकर प्रतिनियुक्ति सेवा से मुक्त करने की कार्यवाही की गई है लेकिन उमरिया जिले में इस आदेश का पालन नही किया गया जो शासन और प्रशासन के विसंगतियों को उजागर करता है।
नेताओ का संरक्षण प्राप्त
सूत्र बताते है कि पाली बीआरसी मथुरेश गुप्ता को भाजपा के कुछ नेताओ और जिले के कुछ जिम्मेदार अधिकारियो का संरक्षण प्राप्त है शायद इसी कारण उनकी प्रतिनियुक्ति सेवा समाप्त नही की जा रही। इस मामले में जब भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष सिंह से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया जिससे उनकी प्रतिक्रिया इस मामले में नही मिल सकी।
मामले को लेकर जब सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री सिन्हा से बात की गई तो इन्होंने कहा आप जिला शिक्षाधिकारी से बात कर ले जहाँ जिला शिक्षाधिकारी रणमत सिंह का कहना था कि यह मामला हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है आप डीपीसी से बात कर लीजिये तब डीपीसी महेंद्र यादव से बात करने का प्रयास किया गया तो वह फोन रिसीव नही किये।
इनका कहना है
मैं अपना कार्यकाल पूरा कर अपने मूल पद में जाने के लिए कई बार विभाग के जिम्मेदारों को पत्र दे चूका हूँ।
मथुरेश गुप्ता बीआरसी पाली
खबरें पढ़िए हिंदी में मध्य प्रदेश से (MP News in Hindi) एमपी ऑनलाइन न्यूज़ (Mp online news) के साथ| मध्य प्रदेश के राज्य से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News) सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ का न्यूज़ Apps (Mp online news).लगातार फेसबुक में अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज क्लिक करें यहाँ एवं ट्विटर में भी फॉलो कर सकते है आप हमें क्लिक करें यहाँ
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com