भारत के लिए भी सिरदर्द बन सकता है उत्तर कोरिया का हाइड्रोजन बम
उत्तर कोरिया : उत्तर कोरिया ने हाल में ही हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है। प्योंगयांग के लगातार परमाणु परीक्षण ने अमेरिका, जापान समेत दुनिया के कई देशों को चिंता में डाल दिया है। इस साल उत्तर कोरिया 6 परमाणु परीक्षण कर चुका है, जिससे न केवल अमेरिका की बल्कि भारत की भी चिंता बढ़ गई है।
एक्सपर्ट की माने तो पाकिस्तान और उत्तर कोरिया दोनों ही ऐसे देश हैं जो चीन की गाइडलाइन पर काम करते हैं। चीन उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा कर चुका है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीन ने पिछले कुछ वर्षों में प्योंगयांग और इस्लामाबाद दोनों को परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल हथियारों को मजबूत करने में सक्षम बनाया है।
पाकिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में अपने परमाणु हथियारों के परीक्षण में तेजी लाई और भारत से ज्यादा परमाणु हथियार प्राप्त कर लिए हैं। इस वक्त पाकिस्तान के पास 130-140 परमाणु हथियार हैं, जबकि भारत के पास 110-120 परमाणु हथियार हैं।
गौरतबल है कि उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के चलते अमेरिका और जापान उसे कई बार चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन उत्तर कोरिया ने धमकी को नजरअंदाज कर परीक्षण जारी रखा। उत्तर कोरिया अमेरिका के गुआम द्वीप को उड़ाने की धमकी भी दे चुका है।
वहीं पाकिस्तान 2,200 किमी रेंज की एमआईआरवी मिसाइल का परीक्षण कर रहा है। इसका एक टेस्ट वह इस साल जनवरी में कर चुका है। हालांकि भारत भी एमआईआरवी मिसाइल विकसित करने में लगा है। बता दें कि एमआईआरवी मिसाइल में एक साथ कई परमाणु हथियार लोड किए जा सकते हैं, जो कई टार्गेट पर एक साथ हमला कर सकती है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com