मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु निगम का विशेष अभियान निरंतर जारी
नगर निगम एवं मलेरिया विभाग की टीमे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रही है सघन निरीक्षण, नागरिकों को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु किया जा रहा है जागरूक
लार्वा पाए जाने पर हो रही है जुर्माने की कार्यवाही
भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत सोमवार को जोन क्र. 13 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बागसेवनिया क्षेत्र में 50 घरों में तथा साकेत नगर के 100 घरों में सर्वेक्षण किया गया। निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा लार्वा एवं गंदगी पाए जाने पर बागसेवनिया क्षेत्र के 04 घरों पर 200 रुपये एवं साकेत नगर में 04 घरों पर 400 रुपये जुर्माना किया एवं एनाउंसमेंट कराकर अपने घरों की पानी टंकियों एवं अन्य उपयोगी पानी के बर्तनों को ढककर रखने, कूलरों, फ्लावर पाटो आदि के पानी को नियमित रूप से बदलने की अपील की साथ ही पुराने टायरों, टूटे-फूटे बर्तनों, गमलों आदि में बरसाती पानी जमा न होने देने की अपील की।
शहर में मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया चिकन गुनिया आदि रोगों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मलेरिया विभाग द्वारा अपने दलों के माध्यम से घर-घर जाकर लार्वा परीक्षण किया जा रहा है। नगर निगम भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा प्रत्येक जोन में संभावित क्षेत्रों में स्प्रे मशीन द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं सांयकाल फागिंग मशीन के माध्यम से धुआं, दवा छिड़काव निरंतर प्रतिदिन किया जा रहा है। निगम के अमले द्वारा वर्षा ऋतु के जल जमाव वाले क्षेत्रों में दवा छिड़काव एवं आईल डालने का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा चिन्हित स्थानों पर त्वरित कार्यवाही कर गंदगी/कचरे आदि की सफाई उपरांत ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव भी किया जा रहा है।
खबरें पढ़िए हिंदी में मध्य प्रदेश से (MP News in Hindi) एमपी ऑनलाइन न्यूज़ (Mp online news) के साथ| मध्य प्रदेश के राज्य से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News) सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ का न्यूज़ Apps (Mp online news).लगातार फेसबुक में अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज क्लिक करें यहाँ एवं ट्विटर में भी फॉलो कर सकते है आप हमें क्लिक करें यहाँ
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com