पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार की तत्परता बच्चे लौटे घर
रीवा : रीवा सामान थाना क्षेत्र के गुमशुदा बच्चों की तलाश कर परिजनों को सकुशल सौंपी समान पुलिस रीवा गुलाब नगर से तीन युवक बिना बताए घर से लापता हो गए।परेशान परिजनों ने समान थाना को सूचना दी गयी एवं त्वरित रूप से पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार से मिले जिस मामले में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने तत्परता दिखाते हुए गुमसुदा बच्चों की तलाश के लिए नगर पुलिस अधीक्षक भरत दुबे को निर्देशित किया,मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक भरत दुबे के निर्देशन में समान थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र चौरसिया ने बच्चों को ढूंढकर सकुशल परिजनों को सौंप दिया,जिस पर परिजनों ने थाना समान में नगर पुलिस अधीक्षक भरत दुबे एवं थाने के स्टाफ को मिठाई खिलाकर पुलिस अधीक्षक का आभार जताया है।जानकारी के अनुसार दिनांक 7 सितंबर को समान थानाक्षेत्र से अभिषेक मिश्रा उम्र 14 वर्ष,आदर्श सोनी 14,एवं आकाश जायसवाल15,अपने घर से बिन बताए चले गए थे परिजनों के काफी तलाश करने के बाद इसकी सूचना समान पुलिस को दी गई थी पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देश पर नगरपुलिस अधीक्षक भरत दुबे एवं सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र चौरसिया एवं पुलिस स्टाफ सायबर सेल के माध्यम से गुमसुदा बच्चों के मोबाइल की लोकेशन ली जिसकी लोकेशन जबलपुर मिली,जिसमे गुमशुदा बच्चों के मित्र आदर्श सोनी एवम इनके रिश्ते की मौसी जो कि जबलपुर में रहती हैं उनकी मदद से बच्चों को सकुशल रीवा लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया,जिससे परिजनों में खुशी का माहौल निर्मित है,परिजनों ने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार,नगर पुलिस अधीक्षक भरत दुबे एवं पुलिस स्टाफ का आभार जताया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com