मिशन 2018 के तहत जनता का दिल जीतने भाजपा ने मैदान में उतारे पार्टी कार्यकर्ता
भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2018 में झंडे गाड़ने भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतर चुकी है। भगवा ब्रिगेड किसी भी हालत में अब की बार 200 पार के नारे को साकार करना चाहती है। भाजपा के प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने बताया कि पार्टी संगठन कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहा है। विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सफाया कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के लिए हम रणनीति तय कर रहे हैं। रणनीति के तहत पार्टी ने सभी विधायकों से बूथ लेवल पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कहा है। पार्टी ने भाजपा विधायकों से समयदानी कार्यकर्ताओं को पोल बूथ पर नियुक्त करने के लिए कहा है। ये कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों से लेकर हर वर्ग के व्यापारी के बीच जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार करेंगे।
पार्टी हाईकमान ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधायकों के साथ बैठक कर स्थिति पर नजर बनाए रखने और सभी विधायकों से उनके क्षेत्र के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। पार्टी के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री के बीच हर महीने बैठकों का दौर चल रहा है। बैठक में जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ से लेकर जनता के बीच पार्टी और विधायकों की छवि पर चर्चा लगातार जारी है। सूत्रों के मुाताबिक मध्य भारत, महाकौशल और मालवा क्षेत्र के नेता भोपाल में बीते तीन दिन से लगातार बैठक कर रहे हैं। भगवा एजेंडा से इतर राजधानी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास को लेकर भी रणनीति तय करने में लगे हैं।
किसान आंदोलन से बिगड़े हालातों से सबक लेने के बाद पार्टी अब पूरी तरह से सचेत हो गई है। किसान यूनीयन ने एक बार फिर 27 नवंबर से आंदोलन करने की चेतावनी सरकार को दी है। किसानों में फसल बीमे के नाम पर बाटी गई राशि पर रोश है। जबकि भाजपा अपनी तीन सुनिश्चत करने जनवरी 2018 से प्रदेश में चुनाव अभियान शुरू करने जा रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com