-->

Breaking News

आतंक पर मिलकर वार करेंगे यूएस-भारत, FBI देगी ट्रेनिंग


अहमदाबाद : अमेरिकी की संघीय जांच एजेंसी (FBI) आतंकियों और तस्करों को रोकने के लिए भारत की मदद करेगी। FBI गुजरात में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के लिए तटीय सुरक्षा पर 20 दिनों का कोर्स कराएगी ताकि आतंकियों और स्मगलर्स से अपनी सीमाओं को अभेद्य बनाया जा सके। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने कच्छ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 3 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा। इससे एक दिन पहले भी 2 पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े गए थे। कुल 17 नाव भी जब्त की गईं हैं। गुजरात कोस्टलाइन के रास्ते अकसर आतंकी और तश्कर अपने मनसूबों को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं।

1993 सीरियल ब्लास्ट के लिए RDX की सप्लाइ भी यहां से की गई। मुंबई आतंकी हमले के लिए भी आतंकियों ने पोरबंदर में ही नाव छीनी थी। हाल ही में यहां 3,5000 करोड़ का ड्रग्स भी पकड़ा जा चुका है। गुजरात तट को सुरक्षित बनाने के लिए गृह मंत्रालय फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और अमेरिका की घरेलू सुरक्षा एजेंसियों की मदद लेने जा रहा है। FBI के अधिकारी 20 दिनों का एक 'सामुद्रिक आतंकी हस्तक्षेप' कोर्स करवाएगा जिसमें 25 IPS अधिकारी शामिल होंगे। 11 सितंबर से इस कोर्स की शुरुआत होगी।

गुजरात के तटरक्षकों समेत इसमें मछुआरों को भी अलर्ट रहने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह कोर्स गुजरात के ओखा से पोरबंदर तट के बीच चलाया जाएगा। अहमदाबाद के रेंज आईजी और मरीन टास्क फोर्स इनचार्ज नीरजा गोत्रू ने बताया, 'यह कोर्स केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुरू किया है। 11 सितंबर से इसकी शुरुआत होनी है। देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को FBI प्रशिक्षण देगी। मेन फोकस समुद्री तट पर आतंकी गतिविधियों को रोकने पर होगा।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com