मेक्सिको में 8.1 तीव्रता का भूकंप, 90 सेकंड तक आए झटके
मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में शुक्रवार को भूकंप के जबरदस्त झटके आए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.1 मापी गई। सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है। भूकंप के झटके प्रशांत महासागर में मेक्सिको और ग्वाटेमाला की बॉर्डर के पास लगे। इसके आफ्टरशॉक मेक्सिको सिटी में भी महसूस किए गए।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, इसका केंद्र पिजीजीपान टाउन से 123 किमी दूर 33 किमी गहराई में बताया जा रहा है।
भूकंप के झटके लोकल समय के मुताबिक रात 10.49 बजे मेक्सिको में ट्रेस पिकास जगह के पास महसूस किए गए।
भूकंप के चलते फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन तीव्रता को देखते हुए बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके करीब 90 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के खौफ के चलते लोग ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए और सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सुनामी का अलर्ट भी जारी
सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने अलर्ट जारी किया है। सेंटर के मुताबिक, कोस्टल इलाकों में तीन घंटे के अंदर सुनामी की लहरें उठ सकती हैं। सेंटर के मुताबिक, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, पनामा, अल सल्वाडोर, कोस्टारिका, निकारागुआ, होंडूरास और इक्वाडोर के कोस्ट पर सुनामी आने की संभावना है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com