शिल्पा शेट्टी की फोटो खींच रहे थे फोटोग्राफर..बाउंसरों ने कर दी जमकर पिटाई..VIDEO VIRAL
हाल ही में शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक रेस्टोरेंट के बाहर शिल्पा की तस्वीरें खींचने पहुंचे फोटोगाफर्स को बुरी तरह पीट दिया गया है। ये काम होटल के बाउंसर्स ने किया है। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाया गया और गिरफ्तारी भी हुई।
घटनास्थल से फोटोग्राफर्स की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वे लहुलुहान दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाउंसर्स ने उन्हें इतना पीटा कि फोटोग्राफर्स के कपड़े तक फट गए और उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
वहीं इस पूरे मामले में अभी तक शिल्पा का कोई बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि वे कार में बैठ कर चुपचाप वहां से चली गईं। बता दें कि शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी आए थे। दोनों होटल से बाहर निकल रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार रात 1 से 2 बजे के बीच की है। शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा मुंबई के खार इलाके में स्थित बस्तियन होटल से बाहर आए।
उन्हें देख कुछ फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटो लेनी शुरू कर दी। शिल्पा शेट्टी भी आराम से होटल के बाहर खड़े होकर फोटोग्राफर्स को पोज दे रहीं थीं।
इसी दौरान होटल से दो बाउंसर आए और फोटोग्राफर्स को वहां से जाने के लिए कहा। फोटोग्राफर्स ने उनकी बात को अनसुनी कर दी और शिल्पा के फोटो लेते रहे।
इसके बाद शिल्पा जैसे ही अपनी कार में बैठीं होटल के बाउंसर्स ने फोटोग्राफर्स पर हमला कर दिया।
इस हमले में राजू और हिमांशु शिंदे नाम के दो फोटोग्राफर्स को काफी चोट आई हैं। एक फोटोग्राफर को इतनी मार पड़ी कि उसके कपड़े फट गए और उसके चेहरे से खून निकलने लगा।
घटना के बाद फोटोग्राफर्स ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी देनी चाही। आरोप है कि न तो किसी ने उनका फोन उठाया और न ही उनकी हेल्प के लिए आया।
वारदात के एक घंटे बाद होटल मालिक के फोन करने पर पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद दोनों फोटोग्राफर्स की शिकायत के बाद शुक्रवार तड़के दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com