-->

Breaking News

सरस्वती स्कूल मैदान कोतमा में खण्ड स्तरीय सम्मेलन सह संगोष्ठी का आयोजन संपन्न भावान्तर भुगतान योजना का पंजीयन 15 अक्टूबर तक

सरस्वती स्कूल मैदान कोतमा में खण्ड स्तरीय सम्मेलन सह संगोष्ठी का आयोजन संपन्न भावान्तर भुगतान योजना का पंजीयन 15 अक्टूबर तक   

अनूपपुर /  कम वर्षा में पैदा होने वाली फसलों की बोनी एवं जल संग्रहण तथा प्रबंधन के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान कल्याण विभाग द्वारा सरस्वती स्कूल मैदान कोतमा में आज खण्ड स्तरीय किसान सम्मेलन सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डाॅ. मृगेन्द्र सिंह ने कहा कि लगातार औसत वर्षा कम होती जा रही है। जिसके कारण किसानों को अब फसल का सही उत्पादन करने हेतु कम वर्षा वाली फसलों को अपनाना चाहिए। किसानों को कृषि विभाग के अमले के लगातार संपर्क में रहकर यह जानकारी प्राप्त करना चाहिए। ऐसी फसलों के बीज शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता ने कहा कि अब पानी का महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। लगातार बारिश का औसत कम हो रहा है। खेती, पेयजल तथा निस्तार आदि हेतु आवश्यक है कि जल स्त्रोतों में बहते हुए पानी को रोका जाय। यह कार्य अभियान चलाकर समन्वित प्रयास से ही संभव है।

 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी. गुप्ता ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के किसानों को कृषि उपज का उचित मूल्य प्रदान करने के लिये भावान्तर भुगतान योजना प्रारम्भ की गई है। यह योजना खरीफ-2017 से लागू की गई है। योजना अन्तर्गत 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किसानों का पंजीयन पोर्टल पर किया जायेगा। इस योजना के तहत सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द, अरहर के फसलों को शामिल किया गया है। किसान इस योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन जिले के 38 केन्द्रों पर पोर्टल पर करवा सकते हैं। पंजीयन निःशुल्क होगा। पंजीयन कराने हेतु म.प्र. का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आई.डी. क्रमांक, बैंक खाता क्र. एवं मो. नं. लाना अनिवार्य होगा। फसलवार बोनी का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा श्रीमती मनीषा पाव, अध्यक्ष कृषि समिति श्रीमती गुड़िया बाई, कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष विनोद सराफ, अनुविभागीय अधि. कृषि कल्याण सिंह, सहा. संचालक मत्स्य शिवेन्द्र सिंह, सहकारिता विस्तार अधिकारी डी.के. श्रीवास्तव, वरि. कृषि विस्तार अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com