गुना : नि:शुल्क स्वस्थ गर्भवती महिला प्रतियोगिता का आयोजन 9 अक्टूबर को
राजकुमार पंत
गुना ,ब्यूरो : यहां जिला अस्पताल की मेटरनिटी विंग नया भवन (रोशनी क्लीनिक) में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के अन्तर्गत नि:शुल्क स्वस्थ गर्भवती महिला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। यह प्रतियोगता प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी।
डी.पी.एच.एन.ओ. स्वास्थ्य श्रीमती ई-थॉमस ने यहां एक जानकारी में बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसमें ऐसी महिलाएं भाग ले सकती हैं, जिन्होंने प्रथम द्वितीय बार गर्भधारण किया हो।
इस प्रतियोगिता में उन गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन महिलाओं की शादी 18 वर्ष के बाद हुई हो तथा जो महिलाएं शादी के 2 वर्ष बाद गर्भवती हुई हों। साथ ही जिन महिलाओं को द्वितीय गर्भ 3 वर्ष बाद हुआ हो, जच्चा-बच्चा कार्ड में जानकारी अंकित हो, एनीमिया से पीड़ित न हो, गर्भकाल में वजन सामान्य रूप से बढ़ रहा हो, समय अवधि में पंजीयन कराया हो तथा जिनके द्वारा गर्भकाल की सेवाएं ली जा चुकी हों, को प्रतियोगिता में प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर नि:शुल्क सेवा प्रदायदाता/ अशासकीय चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष क्रमांक 07542-252746 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com