-->

राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई


नई दिल्ली: भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रविवार को यानि आज जन्मदिन है.  राष्ट्रपति इस वर्ष 72 साल के हो गए हैं. आज इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने लगातार तीन ट्वीट किए हैं. इनमें अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने से लेकर सरल व्यवहार और कार्य करने की शैली तक प्रशंसा की है. उन्होंने लिखा-

''राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें अपने देश की सेवा के लिए लंबी और स्वास्थ्य आयु प्रदान करे.''

''जबसे उनका कार्यकाल शुरू हुआ राष्ट्रपति जी ने अपने सरल और दयालु स्वाभाव से स्वयं को भारत के लोगों का लाडला बना लिया है.''

''मैंने हमेशा देखा है कि राष्ट्रपति जी 125 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के प्रति संवेदनशील है, खासकर गरीब और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए.''


कानपुर देहात में हुआ जन्म
रामनाथ कोविंद का जन्म कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में 1 अक्टूबर 1945 को हुआ. कोविन्द दलित समुदाय से आते हैं. कोविंद ने वकालत की डिग्री लेने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में प्रेक्टिस शुरू की. वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे.


अगस्त 2015 में बने बिहार के राज्यपाल
कोविंद 1998 से 2002 तक बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं. वह ऑल इंडिया कोली समाज के भी प्रेसिडेंट रहे. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर भी काम किया है. 8 अगस्त 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था.


12 साल तक रहे राज्यसभा सदस्य
कोविंद ने 1991 में बीजेपी ज्वाइन की. 1994 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए. 2000 में फिर से उत्तर प्रदेश राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए. कोविंद लगातार 12 वर्ष तक राज्यसभा सांसद रहे. कोविंद कई महत्वपूर्ण संसदीय कमेटियों के मेंबर भी रहे हैं.


बता दें सत्तारूढ़ राजग की ओर से उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में 65 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त कर भारी बहुमत से जीत दर्ज की थी. देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर उन्होंने 25 जुलाई को शपथ ली थी. 71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता हैं जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित कर रहे हैं. रामनाथ कोविंद ने मीरा कुमार को 3.34 लाख मतों से हराया था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com