-->

Breaking News

रीवा : सड़क दुर्घटना में मृतक के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे उद्योग मंत्री


रीवा  : उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सड़क दुर्घटना में मृतक जितेन्द्र सिंह के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की व हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों रीवा बायपास में अजगरहा निवासी जितेन्द्र सिंह सहित उनके तीन बच्चों तारा सिंह, अवध सिंह व पलक सिंह की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी। उद्योग मंत्री ने दुर्घटना में घायल बच्ची संगीता सिंह का हाल जाना व उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर मंत्री जी ने सहायता के तौर पर 87 हजार रूपये का चेक भी पीड़ित परिवार के परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर रामसिंह, शिवेन्द्र सिंह, राजेश पाण्डेय, जेपी शर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री जी ने वायपास के किनारे गांव के लोगों की सुविधा के लिये सर्विस रोड बनाये जाने हेतु आश्वस्त किया। 

राजकपूर आडिटोरियम का उद्योग मंत्री ने किया निरीक्षण- उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माणाधीन राजकपूर आडिटोरियम का निरीक्षण किया व इसे नियत समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि 17.38 करोड़ की लागत से रीवा में राजकपूर आडिटोरियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भ्रमण के दौरान शिवेन्द्र सिंह, अजीत समदड़िया, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com