-->

धर्मेंद्र ने पूछा, क्या मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं?


नई दिल्ली: फिल्म स्टार धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन उम्रदराज सितारों में से हैं जो इस उम्र में भी एक्टिव हैं. धर्मेंद्र अब भी फिल्में कर रहे हैं और अपनी असल जिंदगी में भी पूरी तरह एक्टिव हैं. 81 साल के गर्म धर्म ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए नोस्टैल्जिक हो गए हैं. धर्मेंद्र ने अपने पुराने दिनों और संघर्ष को याद किया है. उन्होंने उन दिनों की बात की है जब वे एक्टर बनना चाहते थे और उनके आदर्श दिलीप कुमार हुआ करते थे. बिल्कुल उसी तरह जैसे फिल्मों में आने के लिए देव आनंद की प्रेरणा अशोक कुमार थे, उसी तरह धर्मेंद्र फिल्मों में आकर दिलीप कुमार बनना चाहते थे.]

उन्होंने लिखा है, आपका धरम नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता था. फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता. रातों को जागता और खवाब देखता. सुबह उठकर आईने से पूछता, “मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?”!!

वैसे भी इन दिनों देओल परिवार सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है क्योंकि कुछ दिन पहले ही सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की एक फोटो वायरल हो गई थी जिसके बाद दोनों के बीच पुराने अफेयर के फिर से ताजा होने की बातें आने लगी थीं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com