-->

Breaking News

लॉर्ड्स की तर्ज पर धर्मशाला में बनेगा क्रिकेट म्यूजियम


धर्मशाल: इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम की तर्ज पर अब एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी क्रिकेट म्यूजियम बनाया जाएगा. यह फैसला पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एचपीसीए की सालाना आम बैठक में लिया गया है. यह म्यूजियम उस जगह बनेगा, जहां कुछ समय पहले एचपीसीए होटल संचालित कर रही थी. स्टेडियम को देखने आने वाले खेल प्रेमियों को स्पोर्ट्स शॉप और फूड कोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. फोटो और वीडियो शूट करने के लिए अलग से शुल्क अदा करना होगा.

स्टेडियम का अवलोकन करने वाले लोगों को करीब 20 रुपए शुल्क देना होगा. म्यूज़ियम में क्रिकेट के अहम पलों की झलकियों के साथ टीम इंडिया की जीती गई ट्रॉफियों की डुप्लीकेट, टीम इंडिया की जरसी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ किए गए बैट और क्रिकेट संबंधी अन्य जानकारियां मुख्य आकर्षण होंगी.
10 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच यहां पर वनडे मैच प्रस्तावित है और लोढ़ा पेनल की सिफारिशों के बाद अनुराग ठाकुर फिलहाल एचपीसीए अध्यक्ष नहीं है. ऐसे में बैकठक का संचालन तीन सदस्यीय समिति की ओर से किया गया, जिसमें अरुण धूमिल, आरपी सिंह और युधिष्ठिर कटोच शामिल रहे. खुद अनुराग ठाकुर भी बैठक का हिस्सा रहे. इस सालाना आम बैठक में एचपीसीए की ओर से आगामी वर्ष में अनुमानित खर्चों का बजट पेश कर उस पर विचार किया गया.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com