उद्भव नृत्योत्सव में दिखे विभिन्न संस्कृतियों के रंग
मार्च पास्ट के साथ तीन दिवसीय नृत्य समारोह शुरु
ग्वालियर : देष की संस्कृतिक को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने का जो काम उद्भव द्वारा किया जा रहा है उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम होगी। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा ग्रीनवुड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य उत्सव उद्भव उत्सव का शुभारंभ करते हुए आईओवी (इंटरनेशनल आॅर्गनाईजेशन आॅफ फॉक आर्ट्स आॅस्ट्रेलिया) के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट हंस जे. होल्ज ने यह बात कही। इस दौरान विशेष अतिथि पब्लिशन आॅर्थर एंड फ्यूचिरिस्ट जर्मन की मिस. अल्रिका रिहिनहार्ड, उद्भव संस्थान के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डे, सचिव दीपक तोमर और स्कूल की चेयरपर्सन गीता भदौरिया , रमेश अग्रवाल और अध्यक्षता संत कृपाल सिंह महाराज ने की।
अंचल की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देष्य से ग्रीनवुड उद्भव उत्सव का यह 14वॉं वर्ष है और मार्चपास्ट के साथ उद्भव उत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। स्वास्थ्य एवं प्रबंध संस्थान से शुरू होकर यह मार्चपास्ट आईआईटीटीएम परिसर में पहुंचा जहां अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
फैस्टीवल के दूसरे दिन 27 अक्टूबर को आईआईटीटीएम स्थान पर नृत्य प्रतियोगितायें संपन्न होगी इस दौरान ग्वालियर आईजी अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। चुने गए दल 28 अक्टूबर को होने वाले भारतीय फाइनल में विजेता के लिये जोर आजमाइश करेंगे । प्रत्येक समूह के भारतीय विजेता दल 29 अक्टूबर को आईआईआईटीएम में गाला नाईट के अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय विजेता के लिये परफार्म करेगें ।
यह दल देंगे परफॉर्मेंस
उत्सव में फोकलोरनी क्लब ओमलाडिना - स्लोवाकिया, पार्टनर्स डॉंस फॉरमेशन-बुलगारिया, शलाले डॉस स्टूडियो-ईरान, यूयूआॅग जुंग डॉंस कम्पनी-साउथ कोरिया, फोकलोर ग्रुप टेबरिक-किर्गिस्तान, अंजना राजपक्क्षे कलायथनय - श्रीलंका एवं फेब बांग्लादेश कल्चरल ट्रुप - बांग्लादेश अपने-अपने देशों की संस्कृति प्रस्तुत करेंगे । ग्वालियर का प्रतिनिधित्व सिंधिया कन्या विद्यालय, डीपीएस, भारतियम विद्या निकेतन, दि रेडियेन्ट स्कूल, माउंटलिटेरा जी स्कूल, ब्लाजम कान्वेन्ट स्कूल एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल करेंगे ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com