-->

Breaking News

गुना : कलेक्टर ने सत्तर वर्षीय शिवलाल को किराए हेतु दिलवाए पैसे


बनियाटोड़ी में बंद रास्ते को खुलवाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
राजकुमार पंत
गुना ,ब्यूरो :   “साहब, आंखों के इलाज के लिए मुझे भोपाल जाना है। लेकिन भोपाल जाने हेतु मेरे पास किराए के लिए पैसे कम पड़ रहे हैं। किराए के लिए पैसे दिलवाकर मेरी मदद करें, ताकि मैं इलाज कराने जा सकूं।” यह गुहार जोगीराड़ा निवासी 70 वर्षीय श्री शिवलाल ने आज यहां जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश जैन से लगाई। शिवलाल को आंखों के इलाज के लिए भोपाल जाना था। कलेक्टर श्री जैन ने उसी वक्त शिवलाल को किराए हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी से दो सौ रूपये नगद दिलवाए।

बूढ़ेबालाजी निवासी श्रीमती कमलाबाई ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है और उनकी संयुक्त स्वामित्व की भूमि बमौरी खास में स्थित है।उक्त भूमि में राजस्व प्रलेख में उनकी दो पुत्रियों का भी हिस्सा दर्ज है। लेकिन उक्त भूमि के सहकृषक श्री कमरलाल ने उक्त भूमि में उनको फोत फरार घोषित किए जाने हेतु तहसीलदार बमौरी को आवेदन-पत्र दिया है। श्रीमती कमलाबाई ने उक्त आवेदन-पत्र निरस्त करने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने उसी वक्त कमलाबाई के आवेदन-पत्र पर तुरंत उचित कार्रवाई करने के तहसीलदार बमौरी को निर्देश दिए।

बनियाटोड़ी मजरा खेराड़ निवासी श्री हीरालाल ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की कि उनकी कृषि भूमि के सामने बने आम रास्ते को गांव के एक दबंग ने बंद कर दिया है, जिस वजह से वह अपनी कृषि भूमि पर काम करने नहीं जा पर रहे हैं। हीरालाल ने दबंग से उक्त रास्ता खुलवाने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने इस प्रकरण में तत्काल उचित कदम उठाने के एस.डी.एम.राघोगढ़ को निर्देश दिए।

इधर ग्राम मूदोल निवासी भग्गोबाई ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की कि उनके मजदूर पति की मृत्यु हुए सालभर का समय हो गया। लेकिन सहायतानुदान के रूप में उन्हें मात्र तीन हजार रूपये की राशि ही प्राप्त हुई है। भग्गोबाई ने सहायतानुदान की शेष राशि और दिलवाने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने इस प्रकरण में तत्परता से उचित कार्रवाई कर भग्गोबाई को राहत प्रदान करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बमौरी को निर्देश दिए। ग्राम देवरी निवासी श्री सतेन्द्र रघुवंशी ने कलेक्टर से शिकायत की कि उन्हें फसल नुकसानी पर बीमा राशि के रूप में मात्र 500 रूपये ही प्राप्त हुए हैं। सतेन्द्र ने इस मामले की जांच कराकर उन्हें उचित राहत प्रदान करने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने इस मामले में जल्द जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए।

सेमरा निवासी श्री सुल्तान सिंह ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत की कि गांव का एक व्यक्ति अपनी जमीन के स्थान की बजाय उनकी जमीन पर ना सिर्फ आवासीय कुटीर बना रहा है, बल्कि उसने आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। सुल्तान सिंह ने जमीन का सीमांकन कराने और बंद रास्ते को खुलवाने की कलेक्टर से गुहार लगाई। कलेक्टर ने इस मामले में फौरन उचित कार्रवाई करने के तहसीलदार राघोगढ़ को निर्देश दिए। इमझारा निवासी कैलाश ने आज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की कि खराब मौसम के कारण उनकी उड़द की फसल बर्बाद हो गई। कैलाश ने प्रभावित फसल की जांच कराकर सहायता राशि दिलवाने की कलेक्टर से फरियाद की। कलेक्टर ने कैलाश के खेत की जांच कराने के लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों पर फौरी कार्रवाई करते हुए जल्द प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com