-->

Breaking News

लायंस सेवा सप्ताह के तहत ऑटो चालकों को दी उपचार सलाह


राजकुमार पंत
गुना ,ब्यूरो : लायंस क्लब गुना सिटी ने लायंस सेवा सप्ताह के तहत दिनांक 04 अक्टूबर को सुबह स्थानीय बजरंगगढ़ रोड़, बायपास, दिव्या मोटर्स पर शिविर लगाकर टेक्सी चालकों का नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार सलाह दी गई। इसी के साथ आॅटो रिक्शा का दिव्या मोटर्स की तरफ से फ्री सर्विसिंग की गई। सेवा सप्ताह के पांचवे दिन आज सुबह आपे आॅटो के सर्विस मैनेजर योगेश गर्ग ने शिविर का शुभारंभ किया। 


स्वागत उद्बोधन देते हुये रमेश खण्डेलवाल ने सेवा सप्ताह की जानकारी ली। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित संस्थान के संचालक दिलीप अग्रवाल ने बजरंगगढ़  बायपास को ग्रीन करने का संकल्प जताते हुये सभी से सहयोग का अवहान किया। कार्यक्रम का संचालन विजय चैधरी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक महावीर जैन थे। अंत में आभार सचिव राजेश सिंघल ने माना। विधिवत् शुभारंभ के बाद नेत्र चिकित्सालय की टीम ने आॅटो रिक्शा चालकों के नेत्र परीक्षण कर एवं डाॅ. अनुराग जैन ने स्वास्थ परीक्षण कर उपचार की सलाह दी। इस दौरान लगभग 120 आॅटो रिक्शा चालकों को लाभ पहुँचा। कार्य में लायनेस अध्यक्ष विजया राजे ठाकुर, सचिव दीप्ती नीखरा, लायन के.के. नीखरा, आलोक अग्रवाल, हरीश रतड़ा, धर्मेश विजयवर्गीय, अमरजीत सलूजा, नीतेश अग्रवाल, सुमित गोयल, महावीर जैन आदि लायन/लायनेस उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com