उचेहरा : सतना मैहर मार्ग में नाका हुआ चालू नही भरे गड्ढे
उचेहरा : एम पी आर डी सी विभाग का सतना ऊंचेहरा मैहर मार्ग जगह जगह से छति ग्रस्त हो चुका है जिसके चलते आये दिन हादसे हो रहे है जिसमे लगभग 1 वर्ष में करीब 10 लोगो ने अपनी जान गवाई है है और करीब 3 दर्जन से अधिक बाइकसवार गिर कर घायल हो चुके है और हर दूसरे दिन लोग गड्ढों की वजह से गिरकर कर घायल हो रहे है उक्त विषय को लेकर शिकायते भी हुई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही है
फोर लाइन और गड्ढे हादसे की वजह
जैसे ही ऊंचेहरा रेलवे फ़ाटक वाहन चालक मैहर की ओर जाते है समझ मे ही नही आता बड़ा गड्ढा कब सामने आएगा! जिस भ्रम के चलते डिवाडर से बड़े वाहन टकरा रहे है और दोपहिया वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे है ककरा पेट्रोल पंप का विशाल काय गड्ढा अनजान वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है जिसमे विस्सू तिवारी धीरज पांडेय आशुतोष शिह पटेल, मौसम कुशवाहा सहित दर्जनों लोग घायल हो चुके है बीते दिन सहिजना पठार के ओंमकार अपनी पत्नी के साथ मैहर की ओर धुन में जा रहे थे लेकिन अचानक गड्ढा में बैलेंस खो बैठे और गिर पड़े गनीमत यह रही कि सामने से आ रहे ट्रक चालक ने पॉवर ब्रेक मारा और बड़ा हादसा होने से टला इसी तरह लगर गवा गुढुवा तिघरा पिपरी कुंदहरी के पास का आलम है जहां हर रोज बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे है !! दुर्भाग्य है कि विरोध के बाद भी बिना मरम्मत के इचौल टॉल्वे चालू कर दिया गया है जब कि पिछली बारिश में ऊंचेहरा बरुआ नादि का पल डैमेज हुआ था जो अब तक नही बन सका है अंजानता कि वजह से कई वाहन नदी में जा धसे है और कई वाहन चालक घायल हुए फिर भी मरम्मती कारण नही हुआ और नाका पहले बी एस के बल पर अब बंदूकधारी कार्डो और स्थानीय लोगो की सह पर नाका आरंभ हो चुका है
ऐसा भी नही की इस मार्ग से आला अधिकारी और शासन के मंत्री इस अहम मार्ग से गुजरते नही हर रोज यहां से गुजरते है लेकिन पिछले दो वर्षो से सड़क छति ग्रस्त होने के साथ सड़क के किनारे गड्ढे भी हादसे की वजह बन चुके है यात्री बसों के पलटने की अहम वजह यही है
इनका कहना
शासन प्रसान को ध्यान देना चाहिए लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया और नाका आरम्भ कर दिया गया है जो गलत है इसके खिलाफ हम आंदोलन छेड़ेंगे
शिवेन्द्र सिंह कुंदहरी अध्यक्ष युवक कांग्रेस विधानसभा नागौद
एग्रीमेंट के अनुशार नाका आरम्भ होने के 3 माह के अंदर गड्ढे भरने का प्रावधान है साथ ही ब्यवसाइक वाहनों से ही टोल चार्ज लिया जा सकता है यदि कुछ गलत हो रहा है तो सिकाकायत मिलने पर नियमतः कार्यवाही की जाएगी
सुरेश अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी ऊंचेहरा
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com