-->

Breaking News

स्कूल में शिक्षक द्वारा महिला हेडमास्टर से बदसलूकी का मामला आया सामने


जबलपुर : रामपुर संकुल के छापर माध्यमिक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा महिला हेडमास्टर से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बीते कई माह से अभद्रता कर रहे शिक्षक की शिकायत महिला हेडमास्टर ने संकुल प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी से की है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में एक बार फिर महिला कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 

महिला एचएम ने संकुल प्राचार्य को शिकायत देते हुए शिक्षक अनिल कनौजिया पर आरोप लगाया है कि वे उसके साथ अभद्र तरीके से बात करते हैं, कभी भी समय पर स्कूल न पहुंचना और बच्चों को गलत काम के लिए भड़काना शिक्षक की आदत बन गई है। शिक्षिका ने शिकायत में बताया कि शिक्षक एफआईआर दर्ज कराने की धमकी और उसे एचएम के लायक नहीं समझने की बात बच्चों से करता है। 

ट्रांसफर कराने की धमकी देते हैं
महिला एचएम ने शिकायत में संकुल प्राचार्य को बताया कि उससे समय पर स्कूल आने और उपस्थिति पंजी में सही समय लिखने के बाद भी वे  ट्रांसफर कराने की धमकी देते हैं। एचएम का आरोप है कि शिक्षक गलत गतिविधियों में संलिप्त है, और विरोध करने पर देख लेने की धमकी देते हुए बच्चों के सामने बेइज्जत करते हैं। एचएम ने दबंग शिक्षक पर कार्रवाई मांग करते हुए किसी अन्य स्कूल में शिक्षक का तबादला करने की गुहार संकुल प्राचार्य से लगाई है। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com