-->

Breaking News

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत


सतना : शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र  के पतेरी मोड़ के पास एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया उसकी जान बचाने आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां से डाक्टरों ने जबलपुर के लिए रेफर कर दिया लेकिन इस दुर्घटना के शिकार हुए बीस वर्षीय युवक की जान नहीं बच सकी और रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। हासिल जानकारी के अनुसार मृतक राकेश पाल पिता देशराज पाल निवासी संतनगर बगहा थाना सिविल लाइन उम्र बीस वर्ष अपने बुआ के लड़के के साथ सोहावल की तरफ जा रहा था तभी सुबह के तकरीबन दस बजे पीछे से आ रही जेसीबी आ रही क्रमांक एमपी 19जीए-1619 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने जबलपुर ले जाने की सलाह परिजनों को दी लेकिन मैहर तक में ही उसकी सांसे उसका साथ दे सकी और उसने दम तोड़ दिया। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com