-->

Breaking News

युवा कौशल ने उद्यानिकी फसल लेने में किया अपने कौशल का प्रयोग

युवा कौशल ने उद्यानिकी फसल लेने में किया अपने कौशल का प्रयोग

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिले के कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम सारंगगढ़ निवासी श्री कौशल प्रजापति पिता जोगीलाल प्रजापति शिक्षा प्राप्त करने के बाद नौकरी तलाशनी शुरु कर दी। नौकरी नहीं मिलने पर उसने उद्यानिकी विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर सब्जी भाजी लगाने का कार्य शुरु किया। कौशल ने परिवार संचालन के लिए खेती में ध्यान देना शुरु किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात उद्यानिकी विभाग मैदानी अधिकारियों से हुई। कौशल की दृढ़ इच्छा शक्ति को देखते हुए उन्होंने कम जमीन में अधिक आय प्राप्त करने हेतु उद्यानिकी फसलें लेने की समझाईश दी। जहां चाह वहां राह को चरितार्थ करते हुए कौशल उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपने खेत में ड्रिप इरीगेशन से सिंचाई की सुविधा विस्तारित कर ली। उसने एक एकड़ में फूलगोभी तथा पत्तागोभी लगाई। इससे उन्हें पहले ही साल 80 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई। अब उसने नौकरी करने की मंशा को छोड़कर अपनी मनःस्थिति उद्यानिकी के क्षेत्र में लगा लिया है। अब कौशल की पहचान क्षेत्र के अग्रणी किसानों में होने लगी है।      



No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com