-->

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने अनूपपुर तथा जैतहरी तहसील के विभिन्न ग्रामों का किया भ्रमण दुलहरा पटवारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहसीलदार को दिए निर्देश

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने अनूपपुर तथा जैतहरी तहसील के विभिन्न ग्रामों का किया भ्रमण

दुलहरा पटवारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहसीलदार को दिए निर्देश

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979

कलेक्टर अजय शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.व्ही.एस. चैधरी ने गत दिवस अनूपपुर तथा जैतहरी तहसील के ग्राम दुलहरा, लखनपुर, खोलइया, गौरेला, पगना आदि ग्रामों का भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की तहकीकात की। आपने विभिन्न ग्रामों में चैपाल लगाकर खसरा एवं बी-1 के वितरण, अविवादित नामांतरण, प्रधानमंत्री आवास की पूर्णता एवं निर्माण में आ रही समस्याओं की जानकारी, शौचालय निर्माण, मजदूरी भुगतान, भावांतर योजना आदि के संबंध में चर्चा की। आपने ग्रामीणों से उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ ए.एन.एम. की उपस्थिति तथा संस्थागत प्रसव की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देशित किया कि पूर्व में जिन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव संचालित किया जाता था, उसे पूर्व की भांति संचालित किया जाय।  ग्राम दुलहरा में राजस्व विभाग का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित पटवारी को निलम्बित कर विभागीय जांच प्रारंभ करने के निर्देश अनूपपुर तहसीलदार श्री ईश्वर प्रधान को दिए। आपने कहा कि जिले के सभी तहसीलदार स्वयं दैनिक रूप से प्रातः में ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सक डाॅ. योगेश दीक्षित, तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान, तहसीलदार जैतहरी रमेश कोल भी साथ थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com