-->

Breaking News

कोच लगाते नहीं और जारी कर दी जाती है टिकट, यात्री हो रहे परेशान


यात्रियों को टेंशन दे रहा चित्रकूट एक्सप्रेस का एस-5 कोच
जबलपुर : लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ के बीच रोजाना चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है। मामला यह है कि ट्रेन  की आरक्षित बोगी  नम्बर एस-5  में रिजर्वेशन तो दे दिया जाता है लेकिन  ट्रेन के रैक में एस-5 कोच लगाया ही नहीं जाता है। बताया जाता है कि कोच उपलब्ध न होने की वजह से  एस-5 कोच के यात्रियों को बर्थ नहीं मिल पाती है और उन्हे मजबूरन या तो अन्य कोच के फर्श पर बैठकर सफर करना पड़ता है या फिर यात्रा टिकिट केंसल करवाना पड़ती है।

 इस संबंध में मंडल रेल जबलपुर के जिम्मेदारों का  मानना है कि एनसीआर की गड़बड़ी की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।  इस गाड़ी में एक दिन छोड़ एक दिन एस 5 कोच लग रहा है। जिस दिन यह कोच नहीं लगता उस दिन इस कोच के यात्रियों को अन्य कोचों में एडजेस्ट किया जाता है। 

तीन दिन पहले यात्रियों ने किया था हंगामा
बताया जाता है कि चित्रकूट एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्री सोमवार को भी भारी परेशान हुए। रिजर्वेशन होने के बाद चित्रकू ट एक्सप्रेस में एस 5 कोच नहीं लगाया गया। जिस पर यात्रियों ने खूब हंगामा मचाया। यात्रियों का आक्रोश देख मंडल रेल प्रशासन ने कुछ यात्रियों को अन्य कोच में एडजेस्ट किया। जिन यात्रियों को बर्थ नहीं मिली उन्होंने यात्रा कें सिल कर दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com