कटनी : सड़क निर्माण में ढिलाई पर 12 सचिवों की जांच के निर्देश
बहोरीबंद जनपद में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा में दिये निर्देश, काम में बाधा बने सचिव सरपंच, तो उपयंत्री दें धारा 40 और 92 की कार्रवाई का प्रस्ताव
कटनी : बुधवार को अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कलेक्टर विशेष गढ़पाले बहोरीबंद पहुंचे। जहां उन्होने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा मैदानी अमले से की। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बनने वाली सीसी रोड निर्माण की प्रगति भी ग्रामवार कलेक्टर ने पूछी। जिस पर काम में ढ़िलाई बरतने वाले सचिवों पर वे जमकर बिफरे। उन्होने कहा कि जब आप लोगों को दजर्नों सीसी रोड बनानी हैं और अप्रैल से लेकर अब तक मैं प्रत्येक मासिक समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दे रहा हूँ। इतना ही नहीं, सितंबर अंत तक हमने इसे पूरा कराने की डैडलाईन निर्धारित की थी, तो भी यह निराशाजनक प्रगति उचित नहीं है। ये नाफरमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिस पर कलेक्टर ने कायर्वाही करते हुये 12 सचिवों की विभागीय जांच प्रारंभ करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये। उन 12 ग्राम पंचायतों में गुदरी, अमरगढ़, सोयाकला, सलैया कुआं, राखी, जुझारी, पहरुआ, सिमरापटी, बड़खेड़ा भरदा, तमुरिया, कूड़ा और गौरहा के सचिव शामिल हैं। साथ ही जीआरएस को भी टमिर्नेशन का नोटिस जारी करने के निर्देश उन्होने दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल भी मौजूद थे।
सीसी रोड निर्माण की डीपीआर के आधार पर समीक्षा बैठक की जानकारी प्रस्तुत ना करने पर ईई आरईएस को भी अवैतनिक करने का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजने के आदेश श्री गढ़पाले ने दिये। उन्होने कहा कि सितंबर माह की बैठक में मैने आपको सीसी रोड की डीपीआरवाईज रिपोर्ट प्रत्येक विकासखण्ड की समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। लेकिन 30 दिनों में भी यह काम आपसे नहीं हुआ। यह लचर कार्यप्रणाली उचित नहीं है, मुस्तैदी से काम करें। परफॉमेन्स ग्रान्ट, विधायक विकास निधी और अन्य मदों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी उपयंत्रियों से कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के काम पूरे हो जाने चाहिये। यदि सचिव और सरपंच काम में बाधा उत्पन्न करें, तो आप उन्हें शोकाज नोटिस ना दें। वो आपका अधिकार क्षेत्र नहीं है। लेकिन एैसे सरपंचों और सचिवों के विरुद्व धारा 40 और धारा 92 की कायर्वाही करने का प्रस्ताव सीईओ जनपद को जरुर दें। अगली बैठकों मे यह नहीं सुनुँगा कि कोई सहयोग नहीं कर रहा है या कोई काम नहीं करने दे रहा है। बैठक में विधायक विकास निधी के पुराने काम मवई और निपनिया में ना कराने पर सचिव पर अनुशासनात्मक कायर्वाही करने के निर्देश समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये। वहीं खमरिया में निर्माण कार्य ना कराना संबंधित उपयंत्री को भारी पड़ा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com