रेत उत्खनन से लेकर भ्रष्टाचार के मुददों पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
भोपाल। प्रदेश में हो रहे अवैध रेत उत्खनन और किसानों के मुददे पर विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को घेरा। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अलग अलग बयान देकर सरकार की रेत नीति के अलावा अन्य मुददों पर भी सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने सोमवार को भोपाल में कहा कि रेत उत्खनन को लेकर प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टचार हो रहा है। सीएम शिवराज का पूरा परिवार अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त है। प्रदेश सरकार अवैध रेत उत्खनन को लेकर प्रदेश में कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। यादव ने कहा कि प्रदेश में नदियों से अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध के लिए तारीख बढ़ाई जाए। प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी को छोडकर रविवार तक रेत उत्खनन पर रोक लगाई थी, जो खत्म हो गई है।
वहीें पीसीसी चीफ यादव ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 66 पैसे बोनस दिए जाने पर सरकार को कटखरे में खडा किया। उन्होंने कहा कि सरकार पहले किसान और अब आदिवासियों के साथ मजाक कर रही है। यादव ने सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि सीएम शिवराज की कथनी करनी में फर्क है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीएससी परीक्षा को लेकर दिए गए टवीट पर कहा कि सिंधिया ने जो भी किया, वह अपनी जगह सही है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज कल्पना में जी रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में व्यापमं, रेत उत्खनन जैसे कई मामले हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि साल 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जबाब शिवराज को देगी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com