-->

जेल में बंद आरोपी के घर फायरिंग, मामला संदिग्ध



ग्वालियर।
जेल में बंद आरोपी रमन चौहान के घर कल आधी रात के बाद फायरिंग हो गई। वारदात को अंजाम किसने दिया इसके लिए पुलिस भी स्पष्ट नही कह पा रही है। जबकि रमन के परिजनों ने भाजपा से जुड़े पंकज सिकरवार व उसके साथियों पर आरोप लगाया है।

हजीरा थाने के अंतर्गत आने वाले गदाई पुुरा में रहने वाले रमन चौहान के घर कल रात 1.30 बजे के आसपास ताबड़तोड़ गोलीबारी हो गई। दरअसल रमन चौहान के गुट की उप नगर ग्वालियर में रहने वाले भाजपा से जुड़े पंकज सिकरवार से पुरानी अदावत चल रही है। दोनों गुटों में पूर्व में भी गोलीबारी हो चुकी है। इस मामले में रमन चौहान व उसका साथी परमाल सिंह तोमर सेंट्रल जेल में बंद है। रमन चौहान के परिजनों ने बताया कि मृगनयनी गार्डन में कल पंकज सिकरवार के छोटे भाई के बेटे की दष्टौन थी। इसके बाद रात डेढ़ बजे पंकज, सोनू राठौर व एक अन्य उनके घर आए और बंदूक से गोलीबारी कर दी। रात को पुलिस मौके पर पहुंची और खाली कारतूस लेकर वापस लौट आई। सुबह पुलिस ने रमन के परिजन ने पुलिस को आवेदन दिया। जिसे जांच में ले लिया है। वही पंकज ने पुलिस को बताया कि रात ढाई बजे तक वह गार्डन में था। उसके मौजूदगी सीसीटीवी कैमरे व मोबाइल टॉवर लोकेशन से ली जा सकती है। पंकज के परिजनों व वकील ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षों के आवेदन लेकर पड़ताल शुरु कर दी है।

इनका कहना है
दोनों मे पुरानी अदावत चल रही है। कई बार दोनों गुटों में विवाद हो चुका है। हमने दोनों पक्षों के आवेदन लेने के बाद मामला जांच में ले लिया है।
अमित सिंह भदौरिया,
टीआई हजीरा थाना

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com