न्यायालय परिसर में हथियारों का जखीरा मिलने से हड़कंप
गवाहों को धमकाने की थी आरोपियों की योजना
डबरा : न्यायालय
परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध
लगाकर तीन वाहनों में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा मिला।
आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने सभी हथियारों को अपने कब्जे में लेकर तीन
आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हथियार लेकर पहुंचे तीन
वाहनों को भी जब्त किया गया है।
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि वाहनों के मालिक जिनकी पूर्व सरपंच हत्या के मामले में पेशी होना थी, ने गवाहों को धमकाने की नीयत से इन हथियारों को कोर्ट परिसर में लाया था। पुलिस द्वारा इस मामले में तीन बदमाश गुरदीप, सादा व गुरुपाल को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने कुल 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
इनका कहना है
कोर्ट परिसर में हथियार लेकर आए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डीवीएस भदौरिया, एसडीओपी , डबरा
यह है मामला
बीते वर्ष 20 दिसंबर को बोना गांव के पूर्व सरपंच वीरेंद्र गुर्जर की सरे राह हाइवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था, इसी मामले को लेकर डबरा न्यायालय में फरियादी पक्ष के गवाहों की गवाही होनी थी, गवाहों को धमकाने की नीयत से आरोपी पक्ष कार में भारी मात्रा में अवैध हथियारों को लेकर आया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com