राजकीय सम्मान के साथ शहीद आरक्षक को दी गई अंतिम विदाई
छतरपुर : जुआ पकड़ने गए कोतवाली थाने के पुलिस आरक्षक बालमुकुंद प्रजापति की दिवाली की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरक्षक का शव शुक्रवार सुबह परवारी मोहल्ले में गलबली सेठ के घर के पीछे पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद आरक्षक का शव टीकमगढ़ में उनके घर पण्डयाना मोहल्ला लाया गया। जहाँ गार्ड ऑफ ऑनर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।शहीद को सलामी देने के हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी, चारों और शोक का माहौल व्याप्त है। अंतिम संस्कार के पूर्व शहीद आरक्षक को बिगुल एवं फायर के साथ सलामी तथा मौन श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अंतिम संस्कार के दौरान पुनः शहीद बालमुकंद को सलामी दी गई।
शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। सागर संभाग के आईजी सतीश सक्सेना भी पहुंचे अंतिम संस्कार में, वही राजकीय सम्मान में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी शामिल नहीं हुआ।
आरक्षक बालमुकुंद के मामले में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने एलान किया है कि, आरक्षक का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास कट्टा होने के बावजूद आरक्षक ने बहादुरी से उनका सामना किया। गृहमंत्री ने कहा कि आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान गंवाई है, और आरक्षक का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ हवलदार बालमुकुंद दीपावली की रात को ड्यूटी पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग परिवारी इलाके में हथियार लेकर वारदात की नीयत से घूम रहे हैं। मौके पर पहुंचे बालमुकुंद ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने आरक्षक को गोली मार दी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। सागर संभाग के आईजी सतीश सक्सेना भी पहुंचे अंतिम संस्कार में, वही राजकीय सम्मान में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी शामिल नहीं हुआ।
आरक्षक बालमुकुंद के मामले में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने एलान किया है कि, आरक्षक का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास कट्टा होने के बावजूद आरक्षक ने बहादुरी से उनका सामना किया। गृहमंत्री ने कहा कि आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान गंवाई है, और आरक्षक का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ हवलदार बालमुकुंद दीपावली की रात को ड्यूटी पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग परिवारी इलाके में हथियार लेकर वारदात की नीयत से घूम रहे हैं। मौके पर पहुंचे बालमुकुंद ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन आरोपियों ने आरक्षक को गोली मार दी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com