खूंखार मगरमच्छ को पुलिस ने दबोचा, किया वन विभाग के हवाले
ग्वालियर : जरा सोचिए, आप थाने में किसी काम ले जाए और थाना प्रभारी के केबिन के बाहर मगरमच्छ बैठा हो। उसके खान पान से लेकर उसे सहूलियत की चिंता भी पुलिस स्टाफ कर रहा हो। ये नजारा रहा ग्वालियर देहात के पिछोर थाने का। जहां नदी से भटककर आबादी में घुस आए खूंखार मगरमच्छ को पुलिस ने अपनी हिफाजत में रखा और बाद में वन विभाग के हवाले कर दिया।
अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस अब आमजनता की हिफाजत के लिए जंगली जानवरों से भी दो दो हाथ करने में नही चूक रही। पिछोर की घनी बस्ती में घुसे खतरनाक मगरमच्छ को पुलिस स्टाफ ने काबू किया। इतना नही वन विभाग की सुस्ती के चलते रात भर उसे थाने में ही बंद रखा। पिछोर थाना इलाके के सहोना गांव की बस्ती में कल दोपहर 3 बजें के आसपास 6 फुट लंबा मगरमच्छ घुस आया। मगरमच्छ गांव में घुसते ही मोहल्ले में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगो ने तत्काल पुलिस को इत्तला कर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर मगरमच्छ को आबादी से पहले दूर किया। इस दौरान वन विभाग को कॉल कर के मदद मांगी। जबकि वन विभाग की ओर से दो घंटे तक कोई नही आया। आखिरकार थाना प्रभारी घनश्याम सिंह भदौरिया ने स्टाफ के साथ मिलकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रस्सियों से बांध लिया। जब वन विभाग की टीम ने दोबारा संपर्क करने पर भी कोई रिस्पॉंस नही दिया तो पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई। पुलिस को आशंका थी कि मगरमच्छ रस्सी से निकलकर किसी पर हमला न कर दे। ऐसे में उसे थाने मे ही बंद कर के रखा गया। आखिरकार तड़के वन विभाग की टीम पिछोर थाने पहुंची और मगरमच्छ को अपने साथ ले गई। बताया गया कि कुछ दिनों पहले तेज बारिश के चलते गांव के पास ही स्थित छछुंद नदी से निकलकर मगरमच्छ बस्ती में आ गया।
इनका कहना है
ग्रामीणों ने मगरमच्छ बस्ती में आने की शिकायत की थी। इसके बाद हमने वन विभाग के स्टाफ को सूचना दे दी थी। वन विभाग का स्टाफ नही आया। ऐसे में मगरमच्छ किसी को नुकसान पहुंचाता या ग्रामीण उसको डर की वजह से नुकसान पहुंचा सकते थे। हमने उसे पकड़ा और थाने ले आए। यहां तड़के वन विभाग की टीम उसे ले गई।
घनश्याम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी पिछोर
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com