-->

कम बोली पर किसान व व्यापारी आमने- सामने



श्योपुर ।  महीनों की मेहनत व अंत में वाहन का खर्चा कर जब किसान अपनी उपज बेचने कराहल मंडी पहुंचे, तो वहां अपनी उपज की कम कीमत की बोली देखकर किसान अपना आपा खो बैठे तथा हंगामा कर दिया। उधर किसानों के आक्रोश को देखकर व्यापारी वहां से भाग निकले। बाद में मंडी प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बाद व्यापारी वापस लौटे तथा मंडी में करीबन दो घंटे के बाद खरीदी काम शुरू हो सका।

विभिन्न गांवों के किसान उडद की फसल लेकर मंडी पहुंचे थे। व्यापारियों ने फसल की बोली लगाना शुरू कर दी, लेकिन बोली कम थी, जिसके चलते किसान नाराज हो उठे। किसानों का आरोप है कि व्यापारी 1800 से लेकर 2200 रुपए प्रति क्विंटल की बोली लगा रहे हैं। जबकि शासन ने उडद का समर्थन मूल्य 5500 रुपए घोषित किया है। इस बात को लेकर किसानों और व्यापारियों के बीच कहा-सुनी हो गई और किसान एकत्रित होकर मंडी आॅफिस पहुंचे और अपनी शिकायत मंडी सचिव से की। मंडी सचिव ने किसानों एवं व्यापारियों के बीच समझौता कराना चाहा, लेकिन व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कहने लगे कि जब हम माल खरीदेंगे, तब हम बोली लगाएंगे। हम अपनी मर्जी से ही दाम लगाकर माल खरीदेंगे। जबकि किसानों का कहना था कि व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं।

किसान जैसे-तैसे किराए के वाहन से अपना माल लेकर यहां आए हैं और व्यापारी हैं कि अपनी मर्जी चला रहे हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों ने जिला कलेक्टर से व्यापारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि किसान अपना माल सही तरीके से बेच सकें। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। किसानों के हंगामे को देखते हुए मंडी प्रशासन को पुलिस तक बुलानी पडी। उधर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर व मंडी उपाध्यक्ष के पति भारत सिंह गुर्जर भी मंडी पहुंच गए थे। किसानों का आरोप है कि मंडी प्रशासन और व्यापारियों की मिलीभगत से किसानों को भारी चपत लगाई जा रही है। इस मंडी में व्यापारी मनमाफिक तरीके से जिंसों के भाव लगा रहे हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। किसानों का कहना है कि यहां भावान्तर योजना भी लागू नहीं है, जिससे किसान योजना से वंचित हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com