-->

Breaking News

दो विधानसभा के कार्यविस्तारक योजना की बैठक संपन्न, वरिष्ठों ने दिया कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद जिले की पिपरिया एवं सोहागपुर विधानसभा के कार्यविस्तारक कार्यकर्ताओं की बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। वहीं पिपरिया विधानसभा की बैठक शिवानी गार्डन पचमढ़ी रोड़ पिपरिया में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यविस्तारक योजना के प्रथम वक्ता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि विगत चौदह वर्षो में पूरे देश की अन्य राज्यों की तुलना में हमारे म.प्र. की सरकार ने समाज के हर वर्ग व हर घर को योजनाओं से लाभान्वित किया है। कार्यकर्ता इन योजनाओं की घर घर जाकर पूर्व में चलाए गए हितग्राही सम्मेलन के दौरान जो ऐतिहासिक परिणाम सरकार से लाभाविंत हुए समाज के हर वर्ग ने दिए थे। उन्हें पुनः समायोजित कर कार्यकर्ता संवाद कायम करें एवं मिशन 2018-19 की तैयारी में जमीनी स्तर से जुट जाए। द्वितीय वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष पारिक ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से ही हम प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाएंगे। हमारी पार्टी का कार्यकर्ता जिस निष्ठा से जमीनी स्तर पर कार्य करता है वह देश की किसी अन्य पार्टी के पास नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी समय की तैयारियों के लिए पूरे लक्ष्य के साथ जुट जाने का आग्रह किया। बैठक में पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सम्पत मूंदड़ा, श्री मुकेश सराठे, मण्डल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल, गिरधर मल्ल, श्री संजय जैन, श्री सुरेश कुमार पटैल, मण्डल अध्यक्ष श्री गोपालदास दूदानी, श्री पुरूषोत्तम रघुवंशी, श्री हेमराज मुख्त्यार, श्री कमल धूत सहित मतदान केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।
    सोहागपुर की बैठक मंगल भवन आंखमऊ में आयोजित की गई जिसमें संभागीय संगठन मंत्री श्री श्याम महाजन ने कार्यकर्ताओं को बूथ केन्द्रों पर बनाई जा रही रणनीति पर जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए कहा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हरिशंकर जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को हमें पूरी एकजुटता के साथ मिलकर करना है क्योंकि आने वाला समय 2018-19 देश व हमारे लिए महत्वपूर्ण है यह कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा की घड़ी है। हम सभी को सजग रहकर संगठन हित में कार्य करना है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष पारिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बूथ की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करता है। यहीं निष्ठा आज हमारे संगठन के लिए मजबूत कड़ी है। दीनदयाल विस्तारक योजना प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री श्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी का कार्य पूरे समर्पण भाव से करते है उसी का परिणाम है कि आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जाने जाते है जो कार्य आपने पूर्व में 2015 में किया था वहीं सफल कार्य आपके मिशन 2018-19 के लिए करना है। बैठक में सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, मण्डल प्रभारी श्री बहादुर चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ओम उपाध्याय, जनपद अध्यक्ष श्री ब्रजमोहन मीना, मण्डल अध्यक्ष आकाश रघुवंशी, श्री फूलचंद यादव सहित मतदान केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com