पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित अंत्योदय एवं स्वरोजगार मेले में पहुंचे CM शिवराज
आदित्य सराठे (8962549766)
रायसेन,ब्यूरो : पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मण्डीदीप में आयोजित अंत्योदय एवं स्वरोजगार मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 820 करोड़ रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने सरकार की अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं से 33 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार स्वर्गीय श्री सुंदरलाल पटवा के दिखाए मार्ग पर चल रही है। प्रदेश के समग्र विकास तथा प्रदेश को देश-दुनिया में प्रथम पंक्ति का राज्य बनाने के लिए विकास एवं कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि श्री पटवा जी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सरकार पूरे सामर्थ्य से काम कर रही है। चौहान ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। हाल ही में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले इसके लिए भावांतर योजना बनाई गई। भावांतर योजना के तहत प्रदेश के चार हजार किसानों को 400 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसे किसान जो ऋण नहीं चुका पाए है, उनके लिए समाधान योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत मूलधन की किश्त बनाकर शून्य प्रतिशत पर जमा करने का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवासीय पट्टे प्रदान कर अपनी जमीन का मालिक बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा भोजपुर क्षेत्र के शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5000 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके तथा पंचायतों को विकास के लिए राशि मिल सके, इसके लिए रेत खदानों की नीलामी पंचायतों के माध्यम से होगी। गरीबों के बच्चे धन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत से अंक लाने वाले छात्रों की उच्च तकनीकी शिक्षा की फीस सरकार द्वारा जमा की जाएगी। आगामी वर्ष में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अध्यापक संवर्ग की भर्ती में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य विभागों की भर्ती में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान किया जा रहा है। गरीबों के घर में रोशनी हो सके, इसके लिए 200 रूपए एवरेज बिना मीटर के विद्युत प्रदाय किया जाएगा। चौहान ने कहा कि महिलाओं के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा मिले, इसका विधेयक विधानसभा में पास कर भेजा गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंडीदीप में पॉलीटेक्निक कॉलेज, बाड़ी तथा सुल्तानपुर में कॉलेज खोलने की बात कही। कार्यक्रम के आरंभ में पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने अंत्योदय मेले में भोजपुर क्षेत्र के निर्माण एवं विकास कार्यो के लोकार्पण तथा शिलान्यास की विस्तार से जानकारी दी।
820 करोड़ रूपए के कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 820 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री चौहान ने 529 करोड़ रूपए की लागत के 49 किलोमीटर लम्बे भोपाल जबलपुर फोरलेन प्रोजेक्ट के पांचवे हिस्से बिनेका सेमिसरोद का भूमिपूजन किया गया। इसके अतिरिक्त 22 करोड़ रूपए की लागत के मण्डीदीप से सलकनी रोड, तीन करोड़ रूपए की लागत के बस स्टेण्ड मण्डीदीप, 1.58 करोड़ रूपए लागत के व्यवसायिक कॉम्पलेक्स, 3 करोड़ रूपए की लागत के फायर स्टेशन मण्डीदीप, एक करोड़ रूपए की लागत के ल्युपिन पार्क मण्डीदीप, एक करोड़ रूपए की लागत के शौचालय निर्माण तथा 15 लाख रूपए की लागत की एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 125 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य, एक करोड़ रूपए की लागत के कलियासोत पहुंच मार्ग तथा दो करोड़ रूपए की लागत के चेनालाईजेशन ऑफ नाला का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने सुल्तानपुर में बनने वाले बिजली सब स्टेशन एवं आधा दर्जन से अधिक नल-जल योजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त 35 करोड़ रूपए की लागत के एम्स भोपाल की ग्रामीण शोध इकाई का भी भूमिपूजन किया गया।
33 हजार हितग्राही हुए लाभान्वित
अंत्योदय मेला में विभिन्न कल्याणहारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से 33 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री आश्रय योजना से 5000 हितग्राहियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज तथा सुल्तानपुर के 600 हितग्राहियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2200 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार श्रम विभाग के तहत एक हजार हितग्राहियों को साईकिल तथा 2932 छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की गई। प्रधानमंत्री बीमा योजना से 10000 हितग्राहियों को, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से 500 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया तथा 1800 हितग्राहियों को खाद्य विभाग द्वारा पात्रता पर्ची वितरित की गई।
इसी प्रकार 400 हितग्राहियों को भावांतर योजना से, 2000 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा कार्ड, 400 हितग्राहियों को कर्मकार मण्डल के कार्य का नवीनीकरण ग्रामीण क्षेत्र से, 2000 हितग्राहियों को आवादी क्षेत्र में पट्टा वितरण किया गया। सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत 400 हितग्राहियों को ट्रायसकिल, व्हीलचेर सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए तथा 1000 हितग्राहियों को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के तहत स्वाईल टेस्ट कार्ड वितरित किए गए। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 100 हितग्राहियों को तथा जीएमडीआईसी के तहत 25 हितग्राहियों को सब्सिडी प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व केबिनेट मंत्री विक्रम वर्मा, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, सांसद प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय, वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, खनिज वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिश, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी, छत्तीसगढ़ के कृषि तथा जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ मंत्री प्रेमशंकर पाण्डे, उदयपुरा विधायक रामकिशन चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र अग्रवाल औबेदुल्लागंज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हरप्रीत कौर, मण्डीदीप नगरपालिका अध्यक्ष बद्री चौहान, कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे तथा एसपी जगत सिंह राजपूत उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com