-->

Breaking News

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ



रिक्त पदों पर ऑनलाइन भर्ती प्रक्रीया करने वाला नीमच जिला प्रदेश का पहला जिला है
नीमच (फैज़ान खान ) : कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा नीमच जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रीया प्रारंभ की गई है। प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के रिक्त पदों पर ऑनलाइन भर्ती प्रक्रीया करने वाला नीमच जिला प्रदेश का पहला जिला है। नीमच जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है। आवेदन पत्र 17 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2017 तक ऑनलाइन भरे जा सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप, रिक्त पदों की जानकारी, अर्हताएं, योग्यता एवं नियुक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी एन.आई.सी. की वेबसाइट www.neemuch.nic.in  एवं कलेक्टर कार्यालय नीमच संबंधित ग्राम पंचायतों, परियोजना कार्यालय एवं जनपद कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया की निर्धारित की गई समय सारणी के अनुसार जिले में विज्ञप्ति का प्रकाशन 17 अक्टूबर 2017 को कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर 2017 से 2 नवम्बर 2017 को शाम पांच बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी प्रिन्ट कापी निकालकर आवेदन की प्रति स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ्ज्ञ 3 नवम्बर 2017 से 10 नवम्बर 2017 को शाम 5 बजे तक संबंधित कार्यालयों में जमा करवाना अनिवार्य हैं आवेदन पत्रों की जांच परीक्षण के बाद मूल्यांकन गणना पंजी के आधार पर मेरिट सूची(अन्तरिम) 17 नवम्बर 2017 को जारी की जावेगी। अन्तरिम सूची के संबंध में दावे आपत्तियां 20 नवम्बर 2017 से 30 नवम्बर 2017 तक प्रारंभ किए जावेंगे। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 11 दिसम्बर 2017 को किया जाकर अंतिम चयन सूची जारी की जावेगी। चयनित आवेदक को 29 दिसम्बर 2017 तक कार्य स्थल पर उपस्थिति देना अनिवार्य होगा।

   जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने बताया कि आंगनवाडी केंद्र बाघपुरा, रसगपुरिया, कान्हा की बारड, चुकनीखेडा, सुण्डी, सेमली चंद्रावत, अरनिया कुमार, कराडिया महाराज, फुसरिया केंद्र-2, कोज्या केंद्र-2, पलासिया, मनोहरपुरा खुर्द, एवं नीमच केंट वार्ड नम्बर 34, लक्ष्मीपुरा, धोकलखेडा, में आगंनवाडी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। मिनी आंगनवाडी केंद्र जावी क्रं-एक टाटियाखेडी, रायसिंगपुरा, सोकड़ी में उपकार्यकर्ता एवं लापिया, जावद वार्ड नम्बर 13, मोडी इन्दिरा कालोनी देवरी ख्वासा, बाला गंज क्र.2. लेवडा, जागोली, धनेरियाकला क्र.3 जीरन वार्ड न. 9, भरभडिया क्र.4, कोठडी इस्तमुरार क्र.2, जोरावरपुरा क्र.2, सावन क्र.2, चल्दू क्र.3, कान्हाखेडा क्र.1, जन्नौद क्र. 1, चचोर क्र.3, रतनगढ़ वार्ड क्र.11, बोहडा, बल्दरखां, मोटियार्डा में उपकार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। इस तरह जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 15, उपकार्यकर्ता के चार व सहायिका के रिक्त 21 पदों पर भर्ती के लिए ऑन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com