1 घंटे बंद रहने के बाद फिर शुरू हुआ WhatsApp, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #WhatsAppDown
नई दिल्ली : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दुनिया भर के यूजर्स के लिए कुछ समय के लिए बंद हो गया. ज्यादातर लोगों को ऐसी समस्या आई. सोशल मीडिया व्हाट्सऐप डाउन ट्रेंड कर रहा है खासकर ट्वीटर इंडिया पर WhatsAppdown टॉप ट्रेंडिंग है.
व्हाट्सऐप ओपन हो रहा था, लेकिन लोडिंग में समस्या है और मैसेज डिलिवर नहीं हो रहे थे. कई लोग इसे मोबाइल नेटवर्क की समस्या समझ रहे थे. फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
व्हाट्सऐप ओपन हो रहा था, लेकिन लोडिंग में समस्या है और मैसेज डिलिवर नहीं हो रहे थे. कई लोग इसे मोबाइल नेटवर्क की समस्या समझ रहे थे. फिलहाल व्हाट्सऐप की तरफ से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि व्हाट्सऐप डाउन अभी नहीं बल्कि काफी पहले हो रहा था. लगभग घंटे भर पहले कुछ लोगों को ये समस्या आई थी. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक लगभग दो घंटे पहले से लोगों ने इसकी शिकायत शुरू कर दी थी.
ऊपर दिए गए लाइव आउटेज मैप के जरिए आप समझ सकते हैं कि किन देशों में लोगों को व्हाट्सऐप यूज करने में समस्या आ रही है. रेड कलर जहां ज्यादा वहां व्हाट्सऐप लगभग बंद हो चुका है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब भारत में या दुनिया भर में व्हाट्सऐप डाउन हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसी दिक्कते आई हैं. लेकिन ज्यादातर बार व्हाट्सऐप या फेसबुक की तरफ से ये नहीं बताया जाता कि इसके पीछे की असल वजह क्याा है.
लाइव अपडेट्स -
ऊपर दिए गए लाइव आउटेज मैप के जरिए आप समझ सकते हैं कि किन देशों में लोगों को व्हाट्सऐप यूज करने में समस्या आ रही है. रेड कलर जहां ज्यादा वहां व्हाट्सऐप लगभग बंद हो चुका है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब भारत में या दुनिया भर में व्हाट्सऐप डाउन हुआ है. इससे पहले भी कई बार ऐसी दिक्कते आई हैं. लेकिन ज्यादातर बार व्हाट्सऐप या फेसबुक की तरफ से ये नहीं बताया जाता कि इसके पीछे की असल वजह क्याा है.
लाइव अपडेट्स -
- अब व्हाट्सऐप ठीक हो चुका है.
- श्रीलंका के यूजर्स अभी भी इसकी शिकायत कर रहे हैं कि व्हाट्सऐप काम नहीं कर रहा है..
- धीरे धीरे प्रॉब्लम ठीक हो रही है और अब कई देशों के लोग डाउनडिटेक्टर पर इसके ठीक होने की बात कह रहे हैं..
- डाउन डिटेक्टर पर सबसे ज्यादा लोग भारतीय इलाकों से रिपोर्ट कर रहे हैं..
- भारत के अलावा लंदन के कई जगहों में भी व्हाट्सऐप यूज करने में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं..
- मलेशिया में भी व्हाट्सऐप बंद हो गया था, लेकिन अब यहां सर्विस शुरू की जा चुकी है..
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com