खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया ने 12 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को दिए पीपीओ
शिवपुरी : खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों के 31 अक्टूबर 2017 को शासकीय सेवा पूर्ण करने पर 12 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किए। पीपीओ प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों में संचालक माधव नेशनल पार्क शिवपुरी के सहायक वनसंरक्षक श्री रणवीर सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी के योजना अधिकारी श्री उमाशंकर गुप्ता, वन मण्डलाधिकारी शिवपुरी के वनपाल श्री देवेन्द्र शरण शर्मा, वनपाल श्री हरिओम भार्गव, कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-दो श्री हुकुम सिंह कुशवाह, प्राचार्य उमावि.क्रमांक-दो शिवपुरी के सहायक शिक्षक श्री गोपालकृष्ण शर्मा, प्राचार्य कन्या उमावि करैरा के सहायक शिक्षक श्री रामदयाल वंशकार, प्राचार्य हाई स्कूल दिनारा के सहायक गे्रड-दो श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा, प्राचार्य उमावि लुकवासा सहायक शिक्षक श्री रामजीलाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के प्रधान आरक्षक श्री विजय कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक श्री लाल सिंह यादव शामिल है।
इस मौके पर कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, जिला पेंषन अधिकारी श्रीमती छवि जैन विरमानी, कनिष्ठ लेखा अधिकारी श्री ऐश्वर्य शर्मा सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस मौके पर कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, जिला पेंषन अधिकारी श्रीमती छवि जैन विरमानी, कनिष्ठ लेखा अधिकारी श्री ऐश्वर्य शर्मा सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com