-->

Breaking News

अभा कांग्रेस महासचिव (प्रभारी मप्र) दीपक बावरिया 4 दिवसीय प्रदेश प्रवास पर, आज आयेंगे भोपाल



8 नवम्बर को रोशपुरा में नोटबंदी की सालगिरह पर
आयोजित ‘काला-दिवस’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
अरूण यादव भी रहेंगे सभी कार्यक्रमों में उपस्थित  

भोपाल । अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री दीपक बावरिया 7 नवम्बर को 4 दिवसीय प्रदेश प्रवास पर राजधानी भोपाल आयेंगे। श्री बावरिया 8 नवम्बर को प्रदेश की राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी नोटबंदी की सालगिरह पर आयोजित ‘काला-दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव भी श्री बावरिया के साथ सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। 

श्री बावरिया अपने दौरा क्रार्यक्रमानुसार 7 नवम्बर को रात्रि 8.05 बजे दिल्ली से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 9.20 बजे भोपाल पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। श्री बावरिया दूसरे दिन 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे से रोशनपुरा चौराहे पर नोटबंदी की सालगिरह पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘काला-दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा सायं 5 बजे पुनः वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे। आपका उसदिन का रात्रि विश्राम भोपाल में रहेगा।

श्री बावरिया दौरे के तीसरे दिन 9 नवम्बर को सुबह 9 बजे भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा  हरदा जायेंगे और वहां पर दोपहर 12 बजे हरदा मंडी में आयोजित किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे। आप उसी दिन सायं 3 बजे हरदा से रवाना होकर खातेगांव (देवास) जायेंगे जहां सायं 5 बजे कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे, तत्पश्चात आप सायं 5 बजे कांटाफोड में भी कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे। सायं 6.30 बजे कांटाफोड से ग्राम सुंदरेल (बागली विधानसभा) पहुंचकर बलात्कार एवं मर्डर की शिकार युवती के परिजनों से मुलाकात करेंगे। आप उसी दिन रात्रि 10 बजे ब्यावरा होते हुए बड़वानी पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे। 

श्री बावरिया 10 नवम्बर को सुबह 9 बजे बड़वानी से रवाना होकर पाटी जायेंगे जहां अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह द्वारा जारी ‘नर्मदा परिक्रमा’ में शामिल होंगे। आप उसी दिन अपरान्ह 3 बजे से चौकी से कुसमी (धार) जायेंगे और वहां पर कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे, तत्पश्चात आप रात्रि 8 जे अलीराजपुर पहुंचेंगे और वहां पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। श्री बावरिया 11 नवम्बर को अलीराजपुर में पूर्वान्ह 11 बजे जिला कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। आप दोपहर 1.30 बजे अलीराजपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे झाबुआ पहुंचेेंगे और वहां वर भी जिला कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। श्री बावरिया उसी दिन सायं 7 बजे झाबुआ से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com