रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट में रोटेरियन्स को दिये सेवा प्रकल्पों के उपयोगी टिप्स
3 दिवसीय कार्यषाला में नये लीडर्स विकसित करने पर जोर
ग्वालियर : रोटरी क्लब ग्वालियर द्वारा तीन दिवसीय रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट आरएलआई पार्ट 1 एपार्ट 2 एपार्ट 3 ’ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट कॉर्स’ का आयोजन प्रेस्टीज मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के रोटेरियन को रोटरी की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। ट्रेनर के रूप में आरएलआई साउथ एशिया के उपाध्यक्ष रोटे विनोद खेतान कोलकाता से एवं सुधीन्द्र मोहन शर्मा इंदौर से, पूर्व प्रान्तपाल रोट अरुण प्रकाश गुप्ता, प्रदीप लाठ बीकानेर एवं पूर्व प्रान्तपाल भूपेंद्र जैन ग्वालियर उपस्थित रहे। भारत के रोटरी जगत की इन षीर्श हस्तियों ने डिस्ट्रिक्ट के रोटेरियन्स को रोटरी कार्यप्रणाली, सेवा प्रकल्पों की आयोजन पद्धति एवं रोटरी के कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता बढ़ाने एवं रोटरी के सदस्यता अभियान जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। रोटरी क्लब ग्वालियर के अध्यक्ष प्रदीप पाराशर के अनुसार इस रोटरी लीडरशिप इंस्टीट्यूट की रोटरी के नए लीडर्स डेवलप करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। रोटे. प्रदीप पाराषर ने बताया कि कार्यषाला में विद्वान वक्ताओं ने रोटेरियन्स को बताया कि रोटरी का उद्देष्य सेवा, समर्पण, संपर्क एवं सद्भावना का अधिकाधिक संचार करना है। रोटेरियन्स ने इस कार्यषाला में गहन रूचि प्रदर्षित की। सभी पार्टिसिपेंट्स जिन्होंने ट्रेनिंग पूर्ण की उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर सुनीता खंडेलवाल एवं रेखा अग्रवाल रहीं। आभार सचिव छविराम धाकड़ द्वारा ज्ञापित किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com