-->

5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ भिंड में सब इंस्पेक्टर


भिंड : भिंड के देहात थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सोनेलाल माथुर को आज लोकायुक्त टीम ने 5000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । इंपेक्टर माथुर ने यह रिश्वत राहुल शर्मा नामक युवक से मारपीट के एक मामले में ली थी राहुल की बात पर भरोसा करें तो उसका कहना है कि मारपीट के एक झूठे मामले में उसे फरियादियों से पैसा लेकर सोने लाल माथुर ने झूठा फंसाकर मुकदमा दर्ज किया था और इसी मामले को सेटल करने के लिए माथुर ने मुझसे 10000 रूपये की रिश्वत की मांग की थी बाद में जैसे तैसे मामला 5000  रूपये में सेटल हुआ।

ग्वालियर से आई लोकायुक्त टीम के प्रभारी निरीक्षक पीके चतुर्वेदी ने MP ब्रेकिंग को बताया कि 3 तारीख को SP लोकायुक्त से राहुल शर्मा ने इस बात की शिकायत की थी कि सब इंस्पेक्टर सोनी लाल माथुर उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं इस बात पर संज्ञान लेते हुए हमने उनको टेपरिकार्डर दिया और पूरी बात को रिकॉर्ड किया आज देहात थाने में छापामार कार्रवाई कर सब इंस्पेक्टर माथुर को राहुल शर्मा के द्वारा 5000  रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इस बीच पकड़े जाने के बाद सोनेलाल माथुर अपनी करतूत पर शर्मिंदा हुआ और फफक फफक कर रो पड़ा। यहां बता दें कि सोने लाल माथुर पिछले कई दिनों से भिंड में स्कूलों में जा जा कर गरीब बच्चों को कॉपी पेंसिल बांटने का सामाजिक कार्य किया करता था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com