-->

Breaking News

8 नवंबर को "काला दिवस" मनाएगी कांग्रेस : केके मिश्रा



भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले साल 8 नवंबर को की गई नोटबंदी को कांग्रेस ने सदी का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है। प्रदेश कांगे्रस नोटबंदी के विरोध में 8 नवंबर को काला दिवस मनाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता को गुमराह का नोटबंदी की। इसके फायदे क्या हुए हैं यह आज तक नहीं बताया है।

केके मिश्रा ने कहा कि पिछले एक साल में करोंड़ों लोग बेरोजगार होकर सड़क पर आ चुके हैं। उद्योग बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्मित राष्ट्रीय आपदा थी। जो सदी का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला साबित हुई। देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था इसके दुष्प्रभावों से निकल नहीं पाई है। मिश्रा ने कहा कि काले धन पर अंकुश लगाने के लिए नोटबंदी की गई थी। नोटबंदी से पहले प्रधानमंत्री देश में 3 से 5 लाख करोड़ कालाधन होने की बात कह रहे थे, लेकिन नोटबंदी के समय चलन में 15.44 लाख करोड़ में से 15.28 लाख करोड़ रुपए वापस आ गए। सिर्फ 16 हजार करोड़ रुपए नहीं आए। फिर कालाधन कहां गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com