-->

Breaking News

पटवारी भर्ती के 9 हजार पदों के लिए 10 लाख आवेदन


भोपाल। प्रदेश में बेरोजगारी किस तरह से बढ़ रही है, इसका अंदाजा पटवारी भर्ती परीक्षा में आवेदकों की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है। व्यापमं द्वारा 9235 पटवारियों की भर्ती के लिए 15 नवंबर तक बुलाए गए आवेदनों की संख्या करीब 10 लाख 20 हजार पहुंच गई है। ऐसे में एक पटवारी के लिए 110 आवेदक लाइन में हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों का हुजूम उमड़ने से शिक्षा विशेषज्ञ भी हैरान हैं। वो इसे सीधे तौर पर बेरोजगारी से जोड़कर देख रहे हैं। यह एक प्रकार का रिकॉर्ड भी बन गया है।


खास बात यह है कि इस बार पटवारी के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्टी कलेक्टर या कलेक्टर के बराबर मांगी गई है। आवेदक का स्नातक होना अनिवार्य है। इसी तरह पीएससी एवं यूपीएससी की परीक्षाओं में स्नातक ही हिस्सा ले पाते हैं। पहले पटवारी भर्ती की योग्यता 12 वीं पास थी, बाद में इसे स्नात कर दिया। इसके बावजूद भी परीक्षा में लाखों बेराजगार शामिल हो रहे हैं। पटवारी बनने के लिए यूपीएससी, पीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्नातक आवेदकों ने आवेदन किया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 9 से 31 दिसंबर तक प्रदेश के 15 शहरों में 100 से ज्यादा केद्रों पर होगी।


हाल ही में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आरक्षक भर्ती परीक्षा कराई थी जिसमें 10 लाख करीब आवेदक थे। पटवारी परीक्षा के आवेदकों ने यह आंकडा भी पार कर दिया है और अंतर में दो हजार ज्यादा आवेदक बताए गए हैं। इससे यह साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेरोगारी के हालात किस कदर बिगड़ रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com