सरेराह आधा दर्जन युवकों का तांडव, पुलिसकर्मी के विरोध पर किया ये हाल..
सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में पुलिस का खौफ अब अपराधियों में नहीं रहा। सरे राह सर्किट हाउस चौराहे में आधा दर्जन युवकों ने तांडव मचाया। हालांकि यातायात पुलिस के जवान ने घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा। झूमा-झटकी करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए।
इसके बाद घटना का वीडियो बना रहे कुछ मीडियाकर्मी भी आरोपियों की जद में आ गए और कैमरा तक फोड़ दिया गया। कुछ देर बात चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में सिटी कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों को काबू किया।
इधर, प्रधान आरक्षक से मारपीट
शराब की अवैध बिक्री करने वाले दो गुटों में विवाद की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। जब दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई तो एक पक्ष पुलिस पर भारी हो गया और प्रधान आरक्षक को घेरकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा।
शराब की अवैध बिक्री करने वाले दो गुटों में विवाद की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। जब दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई तो एक पक्ष पुलिस पर भारी हो गया और प्रधान आरक्षक को घेरकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस को उल्टे पांव लौटना पड़ा।
रामनगर थाना क्षेत्र के गुलवार गुजारा गांव में रविवार की रात हुए इस घटनाक्रम के बाद सोमवार तड़के पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार नामजद आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। हालांकि पुलिस के साथ रामनगर इलाके में यह पहली बार नहीं हुआ।
इसके पहले भिटारी गांव में भी पुलिस को घेर आरोपियों ने वर्दी फाड़ दी थी। सूत्रों के मुताबिक, गुलवार गुजारा गांव में समयलाल प्रजापति पुत्र श्याम लाल और गोरे लाल प्रजापति के बीच पैकारी की शिकायत को लेकर विवाद हो रहा था। झगड़े के दौरान समयलाल ने डायल १०० को खबर दी तो प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी सहयोगी स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंच गए। रामनिवास दोनों पक्षों को समझा रहे थे, तभी गोरेलाल पक्ष के लोगों ने घेर कर धमकी देते हुए मारपीट कर दी। किसी तरह यहां से बचकर डायल १०० टीम लौटी और रास्ते से थाना को खबर दी।
थाना से पुलिस बल रवाना होकर फिर वहीं पहुंचा तो आरोपी नहीं मिले। इसके बाद सोमवार के तड़के दबिश देते हुए आरोपी गोरेलाल, रमेश और सोनू उर्फ रजनीश को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा चार नामजद आरोपी और बनाए गए हैं। उनमें राजेश प्रजापति, सम्पत लाल प्रजापति, छोटे प्रजापति और पिंटू प्रजापति शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,332, 506,147,149 के तहत अपराध कायम किया गया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com