-->

रीवा की तीन बेटियों का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज



रीवा। एक साथ पीएचडी की उपाधि हासिल करने पर तीन सगी बहनों का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इसका प्रमाण पत्र उन्हें मंगलवार शाम प्राप्त हुआ।

इससे पहले 2016 में इन तीनों बहनों का नाम लिम्बा बुक और वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ऑफ लंदन में दर्ज हो चुका है। अधिवक्ता विजय शंकर की तीन बेटियां डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. अंजना मिश्रा और डॉ. आशू मिश्रा ने एक साथ पीएचडी करके यह रिकॉर्ड बनाया है।

इन विषयों पर किया शोध
वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली डॉ. अर्चना मिश्रा ने टीआरएस कॉलेज के इतिहास विभाग में 'भारत की परम्पराओं में बंधी नारी" विषय पर अपना शोध पूरा किया। डॉ. अंजना ने 'स्टडी ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर क्वालिटी एंड वॉटर बोर्न डिजीज ऑफ रीवा सिटी" विषय पर बेनजीरियस साइंस एंड आर्ट कॉलेज भोपाल से उपाधि प्राप्त की थी।

डॉ. आशू मिश्रा ने 'असेसमेंट ऑफ फीजियो कैमिकल एंड बायोलॉजिकल पोटेबल ऑफ ड्रिकिंग वॉटर डिस्ट्रिक सतना" पर शोध करते हुए मॉडल साइंस कॉलेज से अपना शोध पूरा कर उपाधि प्राप्त की है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com