-->

रैंकिंग में नंबर बढ़ाने शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

होशंगाबाद। नगरपालिका ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में रैंकिंग में नंबर बढ़ाने के लिए स्वच्छता अभियान छेड़ दिया है।  निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजार, रेस्टारेंट, होटल, निजी अस्पताल एवं स्कूल की स्वच्छता के आधार पर स्वच्छता की रैंकिंग की जाएगी। स्वच्छ भागीदारों को नपा द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें वहां पर पाए जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन कर रैंकिंग तैयार की जाएगी। 

नपा द्वारा रात में डस्ट मशीन द्वारा सड़कों की सफाई शुरूकर दी है। साथ ही सुबह एवं शाम में शहर में गंदगी फैलाने वाले को अर्थदंड का भी कार्य किया जा रहा है। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही परिषद के द्वारा मलिन बस्तियों में सुबह 5.30 बजे गठित स्वच्छता समिति द्वारा खुले में शौचमुक्त पर गतिविधियां की जा रही हैं। उन्हें समझाइश दी जा रही है कि आप खुले में शौच न करें। शौचालय का उपयोग करें एवं स्वच्छता रेंकिंग में शामिल शहर के सभी निजी अस्पताल एवं शहर के सभी स्कूल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com